डॉग बाबू के बाद अब डॉगेश बाबू… बिहार में निवास प्रमाण पत्र के लिए आया…

0
डॉग बाबू के बाद अब डॉगेश बाबू… बिहार में निवास प्रमाण पत्र के लिए आया…
डॉग बाबू के बाद अब डॉगेश बाबू... बिहार में निवास प्रमाण पत्र के लिए आया आवेदन, अधिकारी जांच में जुटे

डॉगेश बाबू का निवास प्रमाण पत्र के लिए आया आवेदन

बिहार में पिछले कुछ दिनों से आरटीपीएस पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र को लेकर अजीबोगरीब आवेदन सामने आए रहे हैं. कुछ रोज पहले ही राजधानी के बाढ़ अंचल कार्यालय से डॉग बाबू का निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया था. जिसके बाद पूरे राज्य में हलचल मच गई थी. अब ताजा मामला नवादा जिले से है. यहां पर भी अब डॉगेश बाबू नामक कुत्ते के नाम से ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया है.

खास बात यह है कि आवेदन के साथ पालतू कुत्ते की असली तस्वीर भी अपलोड की गई है. यह खबर सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच करके मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को डॉगेश बाबू के नाम पर आवेदन दिया गया है. आवेदन की संख्या BRCCO/2025/ 17886832 है. इस आवेदन में डॉगेश के पापा और डॉगेश की मम्मी लिखा गया है. पता भी पूरे तरीके से भरने की कोशिश की गई है. पते के रूप में गांव खरौंध, वार्ड संख्या 11, पोस्ट शेरपुर, प्रखंड शेरपुर, अंचल सिरदला, जिला नवादा दिया गया है.

प्रशासनिक प्रक्रियाओं से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

अंचल कार्यालय में जैसे ही यह आवेदन पहुंचा, सिरदला के अंचल अधिकारी अभिनव राज ने इसकी सूचना जिलाधिकारी रवि प्रकाश को दी. रवि प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं के साथ इस तरह की छेड़छाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने खुद इस पूरे मामले की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करके भी दिया है.

बता दें कि इससे पहले राजधानी के मसौढ़ी अंचल कार्यालय में डॉगी नाम के पालतू कुत्ते के नाम पर प्रमाण पत्र जारी किया गया था. यह प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इससे पहले राज्य में सोनालिका ट्रैक्टर और ब्लूटूथ के नाम पर भी निवास प्रमाण पत्र जारी हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क| ‘तुमसे छुटकारा चाहिए’… फोन पर बोली पत्नी, पति ने जहर खाकर दे दी जान; बेटी… – भारत संपर्क| CM नीतीश ने किया जहानाबाद के बाराबर की गुफाओं का निरीक्षण, विकास के लिए 50…