Exit Poll के बाद अडानी ग्रुप को लेकर आई ऐसी खबर, रॉकेट…- भारत संपर्क
गौतम अडानी (फाइल फोटो : पीटीआई)
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले आए एग्जिट के पोल के बाद अडानी ग्रुप को लेकर ऐसी खबर आई है जिसकी वजह से सोमवार को अडानी कंपनियों के शेयर रॉकेट बन सकते हैं. शुक्रवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था. जब ग्रुप के मार्केट कैप में 84 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. साथ कंपनी का ग्रुप का मार्केट कैप 17.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया था. आखिर अडानी ग्रुप की इस रिपोर्ट को चुनाव परिणाम से पहले क्यों इतना अहम माना जा रहा है. आइए आपको भी बताते हैं.
एबिटडा में कितना इजाफा
अडानी ग्रुप की कंपनियों का बीते वित्त वर्ष (2023-24) में एबिटडा यानी टैक्स-पूर्व प्रॉफिट रिकॉर्ड 45 फीसदी की वृद्धि के साथ 82,917 करोड़ रुपए (लगभग 10 अरब डॉलर) रहा है. ग्रुप ने खुद इस बात की जानकारी रविवार को दी है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अपनी लिस्टिड कंपनियों कंपनियों को हुए नुकसान से उबरकर अडानी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2023-24 में कर्ज को कंट्रोल करने, गिरवी शेयरों को कम करने और कोर सेक्टर्स में कारोबार को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया. एबिटा का 84 फीसदी हिस्सा बेसिक इंफ्रा बिजनेस से आता है.
पोर्टफोलियो में कितनी बढ़ोतरी
अडानी ग्रुप ने कहा कि ऑपरेशन से कैश बेनिफिट या फंड फ्लो (एफएफओ) 56,828 करोड़ रुपये रहा, जो हाई कंवर्जन प्रदान करने वाली अनुशासित निवेश रणनीति के माध्यम से सालाना आधार पर 51 फीसदी की वृद्धि है. मजबूत महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का समर्थन करने वाले तीन दशक में निर्मित मजबूत परिसंपत्ति आधार 4,78,137 करोड़ रुपये (57 अरब डॉलर) है.
ये भी पढ़ें
यह परिसंपत्ति आधार 35 करोड़ उपयोगकर्ताओं के उपभोक्ता आधार की सेवा करता है. ग्रुप ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2023-24 तक अडानी पोर्टफोलियो की सकल संपत्ति सालाना आधार पर 25 फीसदी की दर से बढ़ी, जबकि एबिटडा में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी तुलना में शुद्ध ऋण में सिर्फ 14 फीसदी की वृद्धि हुई. यह पूंजी को कुशलतापूर्वक लगाने में समूह की असाधारण क्षमता को दर्शाता है.
शेयरों में आएगी तेजी
इस रिपोर्ट के बाद सोमवार को शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. जबकि शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिला था. जानकारी के अनुसार अडानी ग्रुप के शेयरों में 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जिसके बाद अडानी ग्रुप की 10 सूचीबद्ध कंपनियों के ज्वाइंट मार्केट कैप में 84,064 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला था. शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय अडानी ग्रुप की 10 लिस्टिड कंपनियों का मार्केट कैप 17.51 लाख करोड़ रुपए हो गया था.