दुकान चलाने वाली युवती को अकेला और निहत्था पाकर दो ग्राहकों…- भारत संपर्क

0
दुकान चलाने वाली युवती को अकेला और निहत्था पाकर दो ग्राहकों…- भारत संपर्क

गांव में दुकान चलाने वाली युवती को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दो बलात्कारियो को कोनी पुलिस ने पकड़ा है। 17 दिसंबर को थाने में शिकायत करते हुए युवती ने बताया था कि 10 दिन पूर्व निहाल नाम का युवक गांव में रिश्तेदार के यहां आया था। उसी दिन निहाल युवती की दुकान में सिगरेट लेने आया। इस दौरान निहाल ने युवती से उसका मोबाइल नंबर मांगा लेकिन युवती ने अपना नंबर उसे नहीं दिया। लेकिन निहाल ने दुकान के सामने लिखे हुए घर के मोबाइल नंबर को नोट कर लिया और उस पर फोन लगाने लगा । दो दिन बाद निहाल लौट गया लेकिन 3 दिन बाद 10 दिसंबर को फिर गांव आया। दोपहर में धरमलाल उर्फ निहाल सूर्यवंशी और राज वर्मा पुनः युवती घर आए। इसके साथ लगा हुआ उसका दुकान था। दोनों ने सिगरेट खरीदा और दुकान के बाहर सिगरेट पीने लगे।

जब युवती दुकान बंद कर पानी देने अपने घर गई तो दोनों उसके पीछे-पीछे घर में जबरन घुस आए और युवती को अकेला पाकर दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने यह बात किसी को बताने पर युवती को जान से मारने की भी धमकी दी। लेकिन दोनों के चले जाने के बाद युवती ने अपनी परिजनों के साथ इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कर दी।

इधर घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस ने उन्हें घुटकू, सेंदरी , निरतु, तुर्काडीह, कछार लोखंडी और आसपास के गांव में ढूंढा। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सरकंडा और जरहाभाठा में छुपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने मुक्तिधाम चौक सरकंडा से देवराज वर्मा और ओम नगर जरहाभाठा से धर्मराज सूर्यवंशी उर्फ निहाल को धरदबोचा। पुलिस रात भर उन्हें ढूंढती रही और उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब हुई।


Post Views: 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: गाय के पोषण पर 40 रुपए और बच्चों के लिए महज 8, ऐसे कैसे कुपोषणमुक्त होग… – भारत संपर्क| Akshay Kumar की हॉरर कॉमेडी फिल्म में तब्बू की एंट्री! 24 साल बाद फिर साथ काम… – भारत संपर्क| 5310 दिन में अश्विन ने किए एक से बढ़कर एक कारनामे, टीम इंडिया के मैच विनर य… – भारत संपर्क| रायपुर नगरीय निकाय का आरक्षण 19 को – भारत संपर्क न्यूज़ …| कांग्रेस नेता ने रतनपुर प्रभारी सीएमओ पर लगाया नियम विरुद्ध…- भारत संपर्क