थिएटर में Flop होने के बाद अक्षय कुमार की 350 करोड़ी फिल्म ओटीटी पर भी फेल हो… – भारत संपर्क

0
थिएटर में Flop होने के बाद अक्षय कुमार की 350 करोड़ी फिल्म ओटीटी पर भी फेल हो… – भारत संपर्क
थिएटर में Flop होने के बाद अक्षय कुमार की 350 करोड़ी फिल्म ओटीटी पर भी फेल हो गई?

अक्षय कुमार की BMCM ने ओटीटी पर कैसा परफॉर्म किया?

अक्षय कुमार साल की शुरुआत से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस वक्त उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. जहां एक फिल्म आ चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ तीन फिल्में इसी साल दस्तक देंगी. इनमें ‘सरफिरा’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल है. इसके अलावा अक्षय कुमार कई फिल्मों के सीक्वल में भी काम कर रहे हैं. जल्द ही शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. वो अपने सुपर फास्ट अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक फिल्म पर काम खत्म भी नहीं होता कि दूसरी और तीसरी का ऐलान कर दिया जाता है. पर पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे. लगातार फ्लॉप के बाद वो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से जो उम्मीद कर रहे थे, वो पूरी नहीं हो पाई.

11 अप्रैल को उनकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आई थी, पर पिक्चर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. 350 करोड़ी फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल सकी. फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट नजर आई. अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, पृथ्वीराज सुकुमारन ने काम किया था.

ओटीटी पर भी फेल अक्षय कुमार की BMCM

6 जून को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ नेटफ्लिक्स पर आई थी. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद ओटीटी से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें थी. पर यहां भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. हाल ही में नेटफ्लिक्स का रैंकिंग चार्ट आया. इससे पता लगा कि, अक्षय कुमार की फिल्म नेटफ्लिक्स पर केवल एक देश में ट्रेंड कर रही है. वहीं सिर्फ 14 देशों में टॉप 10 में बनी है. वहीं, करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की ‘क्रू’ लंबे समय से 17 देशों में टॉप 10 में बनी हुई है. ओटीटी डेब्यू करने वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में जगह बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें

350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म ओटीटी पर भी कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो सकी है. जहां ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिलहाल 2.9 मिलियन के साथ अपने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्मों में टॉप पर है. वहीं दूसरी ओर ‘क्रू’ तीसरे हफ्ते में 2.4 मिलियन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. ऐसे में यह देखकर पता लग रहा है कि, तीसरे हफ्ते तक अक्षय कुमार की फिल्म की व्यूअरशिप काफी कम हो जाएगी. हालांकि, अक्सर देखा जाता है कि अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म न भी कर पाए, तो ओटीटी पर कमाल कर जाती है, पर अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ उसमें भी फेल हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …