13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के बाद अब एशिया कप में भी रचा इतिहास, भारत … – भारत संपर्क

0
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के बाद अब एशिया कप में भी रचा इतिहास, भारत … – भारत संपर्क

13 साल के वैभव सूर्यवंशी का खास रिकॉर्ड. (फोटो- pti)
बिहार के 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद से ही काफी सुर्खियों में हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख की कीमत पर खरीदा था. वैभव आईपीएल के लिए चुने जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वह फिलहाल UAE में मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2024 खेल रहे हैं. इस मुकाबले के पहले ही मुकाबले में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि वह बतौर बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके.
13 साल के वैभव सूर्यवंशी का खास रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वैभव सूर्यवंशी को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. ये अंडर-19 क्रिकेट में उनका पहला वनडे मैच था, इससे पहले उन्होंने भारत के लिए टेस्ट खेला था. वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले के लिए मैदान में कदम रखते ही इतिहास रच दिया. दरअसल, वैभव सूर्यवंशी अब भारत के लिए अंडर-19 वनडे खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये मैच 13 साल और 248 दिन की उम्र में खेला. इससे पहले ये रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम था. पीयूष चावला ने 14 साल और 311 दिन की उम्र में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वनडे मैच खेला था.
हालांकि वैभव सूर्यवंशी के लिए ये डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा. वैभव इस मैच में बतौर ओपनर खेले थे, लेकिन वह 9 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बना सके और अपना विकेट गंवा बैठे. वैभव ने बाहर की ओर जाती ही गेंद को छेड़ने की कोशिश की जिसके चलते वह विकेटकीपर को कैच दे बैठे. यानी वैभव सूर्यवंशी डेब्यू मैच में अपने फैंस और आईपीएल टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जड़ा शतक
वैभव सूर्यवंशी ने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ एक कमाल की पारी खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 गेंदों का सामना कर 104 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया था. इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इसी के साथ वह अंडर 19 टेस्ट में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे. वहीं, इसी साल बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में वैभव सूर्यवंशी ने तीहरा शतक भी लगाया था. अंडर-19 टूर्नामेंट के इतिहास का ये पहला तिहरा शतक भी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जय संतोषी मां री-रिलीज क्यों नहीं होनी चाहिए… 50 साल पहले शोले को दी टक्कर,… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में पीएम आवास योजना के हितग्राही संतु चक्रेस को चाबी देकर गृह प्रवेश कराया – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेकार हो गए Apple के ये iPhone, सस्ते के चक्कर में खरीदना पड़ेगा महंगा! – भारत संपर्क| क्या प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस तय है या नहीं?, क्यों हर एग्जाम के बाद…| GT vs LSG: लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को उसके ही घर में हराया, टॉप 2 की राह हुई … – भारत संपर्क