JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क

0
JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क
JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक 'फौजी' दो सुपरस्टार्स के आगे जीत गया!

इमरान हाशमी, सनी देओल और अजय देवगन

सिनेमा प्रेमियों के लिए अप्रैल का महीना बेहद जबरदस्त रहने वाला है. अलग-अलग जॉनर की कई बड़ी फिल्मों देखने का मौका मिलेगा. जिसमें से एक सिनेमाघरों में लग चुकी है, जो है- SUNNY DEOL की JAAT. फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ था. अब देखना होगा फिल्म ओपनिंग डे पर कितने करोड़ छाप पाती है. यूं तो उम्मीद जताई जा रही है कि पिक्चर 15 करोड़ से ज्यादा कमा लेगी. खैर, अप्रैल में और भी कई फिल्में आने वाली हैं, जिसमें से एक है इमरान हाशमी की GROUND ZERO. यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी. उससे पहले ही उन्होंने ‘जाट’ और अब अजय देवगन को धो दिया है.

दरअसल ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी एक BSF जवान का किरदार निभा रहे हैं. कश्मीर में क्या कुछ हुआ था, पूरी कहानी दर्शकों के सामने लाई जाएगी. हालांकि, एक्टर के लिए अच्छी बात यह है कि ऐसी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है. फिल्म का बजट 20-25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

JAAT के बाद फौजी ने किसे धो डाला?

इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर 7 अप्रैल को आया था. 2 दिन बाद भी यह ट्रेलर यूट्यूब पर छठे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. यूं तो यूट्यूब पर ट्रेंड हर घंटे और दिन के हिसाब से बदलते रहते हैं. वहीं 1.6 लाख लोग अबतक इस ट्रेलर को लाइक कर चुके हैं. साथ ही खबर लिखे जाने तक 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स थे. अबतक फौजी बने इमरान हाशमी की फिल्म के ट्रेलर को 26 मिलियन यानी 2.6 करोड़ लोग देख चुके हैं. जिसे ट्रेलर के एक दिन बाद 2.3 करोड़ व्यूज मिले थे.

ये भी पढ़ें

अब अजय देवगन भी इमरान हाशमी से हार गए हैं. जी हां, एक दिन पहले ही ‘रेड 2’ का ट्रेलर आया है. इस वक्त यूट्यूब पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. RAID 2 1 मई को रिलीज की जाएगी. फिलहाल मेकर्स और टीम मिलकर प्रमोशंस पर लगी हुई है. यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ लोगों ने देखा है. वहीं, 4.3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. साथ ही 19 हजार लोगों के कमेंट्स हैं. हालांकि, ट्रेलर रिलीज के एक दिन बाद भी इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ अजय देवगन से काफी आगे थी. इसका मतलब है कि जाट के बाद इमरान ने अजय देवगन को भी हरा दिया है.

‘जाट’ का ट्रेलर भी रह गया था पीछे

यूं तो सनी देओल की जाट रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ 2.1 करोड़ व्यूज ही मिले थे. वहीं, 3.8 लाख लोगों ने इसे लाइक किया था. हालांकि, अप्रैल की सबसे बड़ी पिक्चर बनने के लिए जाट को अच्छी कमाई करनी होगी. क्योंकि ऐसा होना मुश्किल भी है. इमरान की ग्राउंड जीरो के अलावा अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 भी लाइन में है. दोनों फिल्में अप्रैल में ही रिलीज हो रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में नंबर-1 बन गए RCB के फिल सॉल्ट, पूरन-अभिषेक-गिल से भी आगे निकले – भारत संपर्क| अमेरिका और चीन की लड़ाई में भारत मारेगा बाजी, स्मार्टफोन एक्सपोर्ट से बनाएगा… – भारत संपर्क| उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …| जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर कांग्रेस ने दी शहीदों को…- भारत संपर्क| तखतपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 70 ट्रैक्टर रेत…- भारत संपर्क