Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क


सनी देओल की ‘जाट’ फिल्म की तस्वीर
इन दिनों सिनेमाघरों में ‘जाट’ का शोर सुनाई दे रहा है. इस फिल्म में भारी भरकम आवाज में डायलॉग, दुश्मनों पर गुस्सा और सनी का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था, जो कि फिल्म की रिलीज के साथ 10 अप्रैल को पूरा हुआ. इस पिक्चर में भी सनी लोगों को पसंद आ रहे हैं.
‘जाट’ ने रिलीज के दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 16 करोड़ रुपये की कमाई की है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म आगे और भी कई बड़े रिकॉर्ड पर अपना कब्जा जमा सकती है. ‘जाट’ के अलावा सनी के पास अभी और भी तीन बड़ी फिल्में हैं, जिनके जरिए वो आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने की तैयारी में हैं. चलिए उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानते हैं.
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
ये भी पढ़ें
लाहौर 1947- लिस्ट में सबसे पहला नाम है राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी रही ‘लाहौर 1947’ का, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. प्रीति जिंटा इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.
बॉर्डर 2- दूसरा नाम उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का है. फिल्म पर काम चल रहा है और ये 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सनी एक बार फिर से पर्दे पर मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनके साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
रामायण पार्ट 1- लिस्ट में आखिरी नाम नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही ‘रामायण पार्ट 1’ का भी है. रणबीर कपूर और साई पल्लवी इस फिल्म में लीड रोल में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सनी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वो इस पिक्चर में हनुमान के किरदार में दिखने वाले हैं.