कप्तान शान मसूद का मजाक उड़ाया, बवाल के बाद रमीज राजा ने दी सफाई, सुनकर हंस… – भारत संपर्क

0
कप्तान शान मसूद का मजाक उड़ाया, बवाल के बाद रमीज राजा ने दी सफाई, सुनकर हंस… – भारत संपर्क

विवाद के बाद रमीज राजा ने सफाई पेश की.Image Credit source: AFP/X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद जोरदार अंदाज में वापसी कर हर किसी को चौंका दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने साढ़े 3 साल के बाद अपने घर पर कोई सीरीज जीतने में सफलता हासिल की. इस जीत के बाद जहां हर कोई शान मसूद की तारीफ कर रहा था तो वहीं पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने तंज कसते हुए उनका मजाक उड़ा दिया. इस पर मचे बवाल के बाद अब रमीज ने सफाई पेश की है और सफाई में जो कहा है उसे सुनकर भी हंसी ही आएगी.
शान मसूद पर कसा तंज, मचा विवाद
पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान बने शान मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान को लगातार 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ने मुल्तान और फिर रावलपिंडी में अगले दोनों मैच जीते और सीरीज अपने नाम कर ली. सीरीज जीतने के बाद ब्रॉडकास्टर के शो में शान मसूद चर्चा के लिए मौजूद थे और यहीं रमीज राजा ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की. टीम के जीत को लेकर बात करने के बजाए रमीज ने ताना मारते हुए शान मसूद से पूछा कि लगातार 6 टेस्ट मैच हारने की उपलब्धि उन्होंने कैसे हासिल की.

This is absolute disgusting behavior from Ramiz Raja.
What kind of questions he is asking? No shame at all.pic.twitter.com/9RPyxvXpXT
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) October 26, 2024

अब देनी पड़ रही सफाई
रमीज राजा का ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया और सिर्फ पाकिस्तानी फैंस या मीडिया ही नहीं, बल्कि भारत समेत अन्य देशों के क्रिकेट प्रेमियों ने भी रमीज को जमकर लताड़ लगाई. इस विवाद के दो दिन बाद रमीज राजा ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की. इस वीडियो में रमीज राजा ने आक्रामक तेवर दिखाने की कोशिश की और कहा कि वो पाकिस्तानी टीम का मजाक नहीं उड़ा रहे थे और ऐसा कभी नहीं करते, बल्कि वो तो बेहद खुश थे कि टीम को जीत मिली है.

Ramiz Raja gives explanation on controversial questions from Shan Masood! pic.twitter.com/egCOgQfSCs
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) October 28, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख रमीज ने अपने सवाल के बारे में भी सफाई पेश की और बताया कि वो तो ये पूछ रहे थे कि लगातार 6 हार के बाद और टीम में इतनी उथल-पुथल के बीच शान मसूद ने कैसे फोकस किया क्योंकि टीम से अचानक बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ी हटा दिए गए थे. रमीज ने शान मसूद को अपने बच्चे जैसा बताते हुए कहा कि उन्होंने PCB का चीफ रहते हुए भी शान मसूद से काफी चर्चाएं की थीं और उनकी बैटिंग की कमियों के बारे में पहले भी बात करते थे और वही बात इस बार भी कर रहे थे, जो कि गलत नहीं था. रमीज ने साथ ही खुद को डिफेंड करते हुए कहा कि वो सोशल मीडिया की हर बात पर जवाब नहीं दे सकते और पाकिस्तान तो जिंदा ही सोशल मीडिया पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत का रहने वाला हूं भारत की… The Sabarmati Report का Trailer हुआ रिलीज, झूठ… – भारत संपर्क| राज्योत्सव में जनसंपर्क के छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं की मिली जानकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री रामलला दर्शन के लिए बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालु…- भारत संपर्क| Elon Musk के दोस्त Donald Trump ने जीता चुनाव, अब Gemini AI और ChatGPT का क्या… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया में छिड़ी ‘लड़ाई’, आमने-सामने ये दो खि… – भारत संपर्क