शादी के बाद दुल्हन की हो गई मौत, लाश देख फफक पड़ा दूल्हा, बोला- अभी तो हम…


AI जेनरेटेड इमेज.
सामने पड़ी थी दुल्हन की लाश… उसे देख रो रहा था दूल्हा. बस एक ही बात कह रहा था कि क्यों चली गईं तुम मुझे ऐसे छोड़कर. अभी तो हमारी शादी हुई थी. हमने नई जिंदगी शुरू की थी. तुम्हारे हाथों से मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था. अब मेरा क्या होगा. यह दर्दनाक वाकया देखने को मिला बिहार के वैशाली में. यहां नवविहाहित दुल्हन की कार हादसे में मौत हो गई. इसी हादसे में तीन और महिलाओं की भी मौत हुई है.
हादसा महिसौर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, यहां मंगलवार को एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दुल्हन सहित चार लोगों की जान चली गई. कार पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर
ये भी पढ़ें
बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी के लिए कुछ लोग नवगछिया गए थे. नवगछिया में मंदिर में शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से लौट रहे थे. महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दुल्हन भी शामिल है.
परिवार में छाया मातम
घटना के बाद मृतकों परिवार में कोहराम छाया हुआ है. नवविवाहिता का पति दुल्हन की मौत के बाद से ही सदमे में है. उसे यकीन नहीं हो पा रहा कि जिससे उसने अभी-अभी शादी की थी, वो अब इस दुनिया में नहीं है. वो बस यही बात कह रहा है- तुम मुझे इस तरह छोड़कर क्यों चली गई?