मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क

0
मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क

पंड्या ब्रदर्स के नाम दर्ज हुआ IPL का अनोखा रिकॉर्ड. (Photo: PTI)
IPL एक ऐसी लीग है, जहां बड़े कारनामे और अनोखे रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं. हर दिन कुछ नया होता है, इसलिए अभी तक इस टूर्नामेंट का रोमांच बरकरार है. IPL 2025 में लीग स्टेज के मुकाबले अब कुछ दिनों में खत्म होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले दो दिनों में दो अजूबे हो गए हैं. पहले मार्श ब्रदर्स यानि शॉन मार्श और मिचेल मार्श ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने किया. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहले दो भाई बने, जिन्होंने शतक जड़ा है. 2008 के सीजन में शॉन मार्श ने किंग्स XI पंजाब (पंजाब किंग्स) के लिए 69 गेंद में 115 रनों की पारी खेली थी. वहीं 22 मई को मिचेल मार्श ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर 64 गेंद में 117 रन ठोके. इसके अगले ही दिन यानि 23 मई को पंड्या ब्रदर्स ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पंड्या ब्रदर्स का अजूबा
दरअसल, 23 मई को लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. इस दौरान हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 232 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की लेकिन अंत में बिखर गई. आखिरी के 26 गेंद में टीम ने सिर्फ 16 रन बनाए और 7 विकेट गंवा दिए. इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या 19वें ओवर में बैटिंग करने के लिए उतरे थे. वो 5 गेंद में 8 रन बना चुके थे. फिर पैट कमिंस के यॉर्कर गेंद के खिलाफ उन्होंने तेज प्रहार करने की कोशिश की. लेकिन वो गेंद की बजाय ऑफ स्टम्प पर मार बैठे.

इस तरह से क्रुणाल हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 6 गेंद में 8 रनों की बनाए. इससे पहले उनके भाई हार्दिक 2020 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इसी अंदाज में आउट हुए थे. आंद्रे रसेल के खिलाफ क्रीज के अंदर जाकर उन्होंने थर्ड मैन की दिशा में खेलने की कोशिश की थी. लेकिन उनका पांव स्टम्प पर जाकर लग गया था और वो हिट विकेट हो गए थे. इस तरह पंड्या ब्रदर्स आईपीएल में भाईयों की पहली जोड़ी बन गई है, जो हिट विकेट आउट हुई है. हालांकि, वो इस अनचाहे रिकॉर्ड को याद नहीं रखना चाहेंगे.
IPL के 17वें खिलाड़ी
क्रुणाल पंड्या IPL 2025 में हिट विकेट से आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिनव मनोहर भी इसी तरह आउट हुए थे. इन दोनों से पहले 15 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो इस लीग में हिट विकेट हो चुके हैं. यानि क्रुणाल इस तरह शिकार होने वाले 17वें खिलाड़ी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क| लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर बिलासपुर भाजपा पूर्व…- भारत संपर्क| जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| “भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन, अधिग्रहण की…- भारत संपर्क