नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, वायरस के बाद अब फैला रहा फेक वीडियो, ऐसे हो सकता है… – भारत संपर्क

0
नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, वायरस के बाद अब फैला रहा फेक वीडियो, ऐसे हो सकता है… – भारत संपर्क
नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, वायरस के बाद अब फैला रहा फेक वीडियो, ऐसे हो सकता है नुकसान

Pakistan Spread Fake VideoImage Credit source: Freepik

पहले ड्रोन से हमला, फिर Dance of Hillary Virus और अब सोशल मीडिया पर फेक वीडियो, पाकिस्तान की नापाक हरकते बंद ही नहीं हो रही हैं. एक ओर भारत पाकिस्तान तनाव है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फेक वीडियो सर्कुलेट होने लगी हैं, एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी ने इंडियन पोस्ट को नष्ट कर दिया है लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने पोस्ट शेयरकरते हुए बताया है कि ये वीडियो फेक है.

ऐसे में आप लोगों को यही सलाह दी जाती है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही वीडियो पर आंख बंद करकेभरोसा करने से पहले PIB के ऑफिशियल पेज को जरूर चेक करें क्योंकि हो सकता है कि जिस वीडियो को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर रहे हैं, असल में वो वीडियो फेक हो.

पाकिस्तानी हैकर पहुंचा सकते हैं Videos से नुकसान

पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देखने के बाद अब तो ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान आप लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, ऐसे में जरूरी है कि आप अलर्ट मोड पर रहें. न केवल अनजान लिंक, फाइल या डॉक्यूमेंट बल्कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही ये फेक वीडियो भी नुकसान पहुंचा सकती है.

चौंक गए कि आखिर वीडियो किस तरह से नुकसान पहुंचा सकती है? वीडियो में भी वायरस होने की संभावना है, जैसे ही आप वीडियो को डाउनलोड या फिर प्ले करते हैं तो संभावना है कि वीडियो के जरिए वायरस आपके डिवाइस में घुस जाए.

एक बार अगर डिवाइस में वायरस घुसा तो आगे तो आप जानते ही हैं आपका निजी डेटा जैसे कि फोटो, वीडियो, बैंकिंग डिटेल्स, डेबिट और क्रेडिट कार्ड आदि वित्तीय जानकारी सबकुछ चोरी हो सकता है. केवल इतना ही नहीं, पाकिस्तानी हैकर आप लोगों का अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सासू राज चलावेले’ भोजपुरी गाना हुआ रिलीज, सॉन्ग में दिखी सास-बहू की नोक-झोंक – भारत संपर्क| एक सफल अधिकारी वही होता है जो पहल करता है, संवाद करता है और समाधान तक पहुँचता है – मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दो बच्चों की मां से समलैंगिक विवाह पर अड़ी युवती, भाई ने लगाया आरोप; हैरान … – भारत संपर्क| मई में ही मिलेगा अगस्त तक का राशन… बाढ़-बारिश का मौसम आने से पहले बिहार…| मुख्यमंत्री ने अटल डिजिटल केंद्र का किया अवलोकन — भारत संपर्क