होली खेलने के बाद त्वचा पर होने वाली जलन-खुजली को चुटकियों में ऐसे करें दूर

0
होली खेलने के बाद त्वचा पर होने वाली जलन-खुजली को चुटकियों में ऐसे करें दूर
होली खेलने के बाद त्वचा पर होने वाली जलन-खुजली को चुटकियों में ऐसे करें दूर

होली के रंगों से होने वाली एलर्जी से राहत पाने के टिप्स.Image Credit source: pexels

होली पर जमकर अबीर-गुलाल तो उड़ाया ही जाता है साथ में ऐसे भी बहुत सारे लोग होते हैं जो गहरे रंगों से भी होली खेलते हैं और चेहरे पर ढेर सारा रंग लगा देते हैं. केमिकल वाले रंग त्वचा पर एलर्जी पैदा कर देते हैं, जिसकी वजह से दाने होना, खुजली, रैशेज, जैसी समस्याएं हो जाती हैं. इन रंगों से त्वचा को काफी नुकसान होता है, जिस वजह से चेहरे से रंग छुड़ाने के बाद कई बार तो स्किन निकलने लगती है. अगर आपको भी होली पर इसी तरह की परेशानी हो जाती है तो इससे बचने के लिए अपने चेहरे पर पहले से ही ऑयल की मसाज कर लें. फिलहाल कुछ टिप्स की हेल्प से आप रंगों से होने वाली जलन, रैशेज, इचिंग की समस्या से राहत पा सकते हैं.

होली पर केमिकल वाले रंगों से त्वचा को बचाना बेहद जरूरी होता है. हालांकि ये काफी मुश्किल रहता है. खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों को काफी ज्यादा परेशानी हो जाती है. स्किन पर रंगों से हुई एलर्जी से राहत पाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स.

देसी घी या नारियल का तेल

रंग छुड़ाने के बाद अगर त्वचा पर रैशेज हो रहे हैं, स्किन ड्राई हो गई है या फिर दाने निकल आए हैं तो तुरंत देसी घी या फिर नारियल का तेल लगा लें. इससे आपको काफी राहत महसूस होगी और त्वचा भी हील होगी.

एलोवेरा आएगा आपके काम

रंग की वजह से अगर चेहरे पर जलन महसूस हो रही है तो चेहरा क्लीन करने के बाद एलोवेरा जेल अप्लाई करें. इससे आपको तुरंत राहत महसूस होगी. एलोवेरा जेल को आप शहद, गुलाबजल के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो इंफेक्शन और रैसेज से आराम दिलाने के साथ ही त्वचा को भी हील करते हैं.

दही दिलाएगा त्वचा को ठंडक

जलन, रैशेज आर दानों से राहत पाने के लिए दही भी बेहतरीन इनग्रेडिएंट है. दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. हल्दी आपको इंफेक्शन से राहत दिलाने का काम करती है तो वहीं दही त्वचा को ठंडक देता है और ड्राईनेस को कम करता है.

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं

केमिकल वाले रंगों से डैमेज हुई स्किन को रिपेयर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, शहद, चंदन पाउडर और दही का फेस पैक लगा सकते हैं. ये सभी नेचुरल चीजें आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद रहती हैं. ये फेस पैक रेगुलर हफ्ते में दो बार लगाना चाहिए.

नीम का फेस पैक लगाएं

होली के रंगो से डैमेज हुई स्किन की जलन, रैशेज, दानों से राहत पाने के लिए नीम के पत्तों को पीसकर चेहरे पर अप्लाई करें. इसमें आप मुल्तानी मिट्टी भी एड कर सकते हैं. इससे आपको न सिर्फ जलन से राहत मिलेगी, बल्कि रैशेज और दाने भी कम हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान में परेशानी का सबब बन गई थी सिक्योरिटी, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी स… – भारत संपर्क| *मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज से बदल जाएगी जिले की तस्वीर: सुनिल गुप्ता*- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: बिजली निगम के संविदाकर्मी की करंट से मौत…जेई-एसडीओ सस्पेंड, SSO बर्खा… – भारत संपर्क| पटना: नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता संपन्न, 7 दिन चला रंगारंग आयोजन