राम के बाद भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों को विकसित करेगी मध्य प्रदेश सरकार | … – भारत संपर्क

0
राम के बाद भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों को विकसित करेगी मध्य प्रदेश सरकार | … – भारत संपर्क

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार राम वन गमन पथ के विकास की घोषणा के बाद राज्य में भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों का भी विकास करेगी. राम वन गमन पथ वह मार्ग है जो माना जाता है कि भगवान राम ने वनवास जाते हुए अपनाया था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पर्यटन और संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा कि राम वन गमन पथ पर सुविधाओं के विकास के साथ राज्य में उन स्थानों पर भी तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक बंदोबस्त किए जाने चाहिए जो भगवान कृष्ण से जुड़े हैं.
मोहन यादव के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया कि भगवान कृष्ण मथुरा से उज्जैन आए थे और संदीपनि आश्रम में रहकर अनेक वेदों और कलाओं का ज्ञान प्राप्त किया था. मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण से जुड़े राज्य के अन्य स्थानों का भी उल्लेख किया.
भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों का विकास
दरअसल ‘राम वन गमन पथ’ को विकसित करने की योजना की घोषणा के बाद, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य में भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों का भी विकास करेगी. ‘राम वन गमन पथ’ वह मार्ग है जिसके बारे में माना जाता है कि राम ने वन में वनवास के लिए जाते समय इसे अपनाया था.
ये भी पढ़ें

तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पर्यटन और संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा कि राम वन गमन पथ पर सुविधाओं के विकास के साथ-साथ राज्य में भगवान कृष्ण के दर्शनीय स्थलों पर तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जानी चाहिए. अपने सरकारी आवास पर एक बैठक के दौरान, मोहन यादव ने राज्य में पूजा स्थलों के बेहतर प्रबंधन के लिए एक कार्य योजना भी मांगी.
मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि भगवान कृष्ण मथुरा से उज्जैन गए और ऋषि सांदीपनि के आश्रम में रुके जहां उन्होंने विभिन्न कलाएं सीखीं और वेदों का अध्ययन किया. उन्होंने कहा कि धार जिले के अमझेरा स्थित नारायण धाम और उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील का भी विशेष धार्मिक महत्व है.
दुनिया का एकमात्र मंदिर
अमझेरा में शैव और वैष्णव संप्रदाय के कई प्राचीन मंदिर हैं और यह भगवान कृष्ण और रुक्मणी से जुड़ा हुआ है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि नारायण धाम में दुनिया का एकमात्र मंदिर है, जहां भगवान कृष्ण अपने मित्र सुदामा के साथ नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से इन स्थानों पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं का प्रवाह बढ़ेगा.
मूर्तियों के निर्माण को प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों के आयोजन के लिए साधु-संतों को शामिल करते हुए एक वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में आम लोगों को शामिल करके अंतर्राष्ट्रीय गीता और रामायण महोत्सव (महोत्सव) आयोजित किया जा सकता है और स्थानीय अर्थव्यवस्था की मदद के लिए देवी-देवताओं की लघु मूर्तियों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क