रमजान के बाद देखेंगे… तलाक लेने पर दीपिका कक्कड़ से बोले पति शोएब इब्राहिम – भारत संपर्क

0
रमजान के बाद देखेंगे… तलाक लेने पर दीपिका कक्कड़ से बोले पति शोएब इब्राहिम – भारत संपर्क
रमजान के बाद देखेंगे... तलाक लेने पर दीपिका कक्कड़ से बोले पति शोएब इब्राहिम

दीपिका-शोएब ने तलाक पर किया रिएक्ट

पता नहीं ये ग्लैमर वर्ल्ड को क्या हो गया है. हर दूसरे कपल के तलाक की अफवाहें आ रही हैं. कुछ तो इसमें से सच भी साबित हो रही हैं. इधर क्रिकेटर्स के रिश्ते खत्म हो रहे हैं तो उधर स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. कुछ समय पहले बॉलीवुड से गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स की खबरें सामने आई थीं लेकिन वे बाद में बेबुनियाद साबित हुई थीं. वहीं दूसरी तरफ बात करें टीवी की तो पावर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की भी तलाक की खबरें कुछ समय से चल रही हैं. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा हो गया है. खुद कपल ही अपने तलाक की खबरों पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं.

शोएब और दीपिका इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और उनकी बॉन्डिंग फैंस को इंस्पायर भी करती है. दीपिका कक्कड़ और शोएब कई बार फैंस के लिए इन्फॉर्मेटिव वीडियोज लाते हैं तो कई बार ये वीडियोज फनी होते हैं. अब जब कपल के तलाक की खबरें फैलीं तो इसपर उन्होंने रिएक्ट किया.

सबसे पहले व्लॉग में शोएब इब्राहिम अपनी वाइफ दीपिका से पूछते हैं कि उनकी तलाक की जो अफवाहें चल रही हैं उसपर दीपिका को क्या रिएक्ट करना है. जवाब में दीपिका कहती हैं कि मैं क्यों बताऊं तुम्हें. मैं ये सब सीक्रेट में करूंगी. इसके बाद दीपिका, शोएब से कहते हैं कि तुमने ही ये खबर ब्रेक की है इसके बाद दोनों हंसने लग जाते हैं. इसके बाद शोएब अपनी फैमिली के साथ भी डिवोर्स की खबरों को डिस्कस करते हैं और मजाक उड़ाते हैं.

परिवार वाले भी कपल की तलाक की अफवाहों पर ठहाके लगाते नजर आते हैं. इसके बाद दीपिका से शोएब मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि रमजान का महीना पूरा निकाल देते हैं उसके बाद तलाक के बारे में सोचेंगे. अंत में जब दोनों वीडियो को खत्म करते हैं तो कहते हैं कि कुछ भी न्यूज ना फैलाएं. दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं और इस शादी से कपल को एक बेटा भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सपने में आती है बीवी, छाती पर बैठकर पीती है मेरा खून…’, मेरठ में PAC के … – भारत संपर्क| Dilip Jaiswal: 20 साल कोषाध्यक्ष और अब प्रदेश की कमान… ऐसा है बिहार…| Air Conditioner की गंदगी साफ करने में कभी यूज न करें ये चीजें, अगर किया तो AC बन… – भारत संपर्क| न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका, फाइनल में कौन होगा टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा? – भारत संपर्क| विशेष पिछड़ी जनजाति ग्राम भिथीडीह और सोनासिल्ली के सभी परिवारों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना… – भारत संपर्क न्यूज़ …