RBI के बाद अब LIC से सरकार को मिलेगा 3,662 करोड़ का गिफ्ट |…- भारत संपर्क

0
RBI के बाद अब LIC से सरकार को मिलेगा 3,662 करोड़ का गिफ्ट |…- भारत संपर्क
RBI के बाद अब LIC से सरकार को मिलेगा 3,662 करोड़ का गिफ्ट

RBI के बाद अब LIC से सरकार को मिलेगा 3,662 करोड़ का गिफ्ट

देश की दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी LIC ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किये हैं. चौथी तिमाही में बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 13,763 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. शुद्ध मुनाफा बढ़ने से कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है.

एलआईसी में सरकार की लगभग 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसके चलते अब कंपनी सरकार को भी 3662 करोड़ रुपये का गिफ्ट देगी. LIC से पहले रिजर्व बैंक ने भी 2.11 लाख करोड़ का डिविडेंड सरकार को देने का ऐलान किया था.

2,50,923 करोड़ रुपये हो गई कुल इनकम

एलआईसी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 2,50,923 करोड़ रुपये हो गई है. वित्त वर्ष 2023 की सामान तिमाही में यह 2,00,185 करोड़ रुपये रही थी. जनवरी-मार्च तिमाही में एलआईसी का एनुअल प्रीमियम भी 10.7 फीसदी बढ़कर 21,180 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,137 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, एलआईसी के न्यू बिजनेस में 1.6 फीसदी की गिरावट आई है. यह पिछले वित्त वर्ष के 3,704 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 3,645 करोड़ रुपये ही रहा है.

फर्स्ट ईयर प्रीमियम में भी आया इजाफा

जनवरी-मार्च तिमाही में एलआईसी का फर्स्ट ईयर प्रीमियम भी बढ़ा है. यह आंकड़ा 13,810 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2024 की सामान तिमाही में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 12,811 करोड़ रुपये ही था. रिन्यूअल प्रीमियम भी इस अवधि में बढ़कर 77,368 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि में 76,009 करोड़ रुपये रहा था.

58.87 फीसदी हैमार्केट शेयर

31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में एलआईसी का नेट प्रॉफिट 40,676 करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में 4,75,070 करोड़ रुपये प्रीमियम से मिले हैं. एलआईसी का मार्केट शेयर भी वित्त वर्ष 2024 के अंत तक 58.87 फीसदी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क