‘सुप्रीम’ डांट का असर, ना नुकुर के बाद SBI ने आखिर दे ही…- भारत संपर्क

0
‘सुप्रीम’ डांट का असर, ना नुकुर के बाद SBI ने आखिर दे ही…- भारत संपर्क
'सुप्रीम' डांट का असर, ना-नुकुर के बाद SBI ने आखिर दे ही दिया इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा डेटा

एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया एफिडेविट

काफी ना-नुकुर के बाद देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड की सारी जानकारी चुनाव आयोग को सौंप दी है. इसी के साथ उसने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट भी दाखिल किया है, जिसमें उसने देश की शीर्ष अदालत को बताया है कि उसके पास अब इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. इसमें अल्फान्यूमैरिक नंबर्स की डिटेल भी शामिल है. ये सभी जानकारी अब चुनाव आयोग की कस्टडी में है.

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में आखिर बार 18 मार्च को सुनवाई की थी. उस दिन मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एसबीआई को कड़ी डांट-फटकार लगाते हुए 21 मार्च को शाम 5 बजे तक चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सभी डिटेल शेयर करने को कहा था. इसमें बॉन्ड पर सीक्रेट तरीके से दर्ज किए गए अल्फान्यूमेरिक नंबर्स की डिटेल भी शामिल है. गुरुवार को एसबीआई ने इसी आदेश पर कंप्लायंस रिपोर्ट
दाखिल की है.

क्या-क्या है अब जमा कराई डिटेल्स में ?

इस मामले में एसबीआई ने जो एफिडेविट दाखिल किया है उसमें बैंक के चेयरमैन दिनेख कुमार खारा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के 18 मार्च के आदेश के मुताबिक उसने बॉन्ड खरीदने वाले, बॉन्ड के नंबर, किस पार्टी ने इन्हें कैश कराया है उसका नाम, कितने का बॉन्ड था, ये सारी जानकारी चुनाव आयोग को सौंप दी है.

ये भी पढ़ें

अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक चुनाव आयोग को ये सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर डालनी है. इसके बाद इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी और लोगों के सामने स्थिति साफ हो जाएगी कि किस पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड से कब और कैसे और किससे कितना चंदा हासिल हुआ?

चुनाव के दौरान क्या मचेगा घमासान?

अब ये देखना होगा कि आने वाले दिनों में जब चुनावी बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक होगी, तब इसका असर आने वाले लोकसभा चुनावों में क्या होगा? पक्ष और विपक्ष इसे लेकर किस तरह से अपनी चुनावी रणनीति बनाएंगे. हालांकि अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से चुनावी बांड से सबसे ज्यादा चंदा सत्तारूढ़ भाजपा को मिला है. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नंबर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क