रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क

करन शर्मा ने विस्फोटक शतक जमायाImage Credit source: Instagram/Kashi Rudras
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह मिल ही गई. ऐसे में टूर्नामेंट से पहले रिंकू सिंह खुद को पूरी तरह तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं. रिंकू सिर्फ इसमें एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं खेल रहे, बल्कि मेरठ मैवरिक्स टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. टूर्नामेंट में उनकी शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही है. जहां एक मैच में उन्होंने विस्फोटक शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई, वहीं अगले मुकाबले में वो बुरी तरह फेल हुए और उनकी टीम भी हार गई. उनकी हार की सबसे बड़ी वजह बना वो ओपनर, जिसने 9 छक्के जड़ते हुए विस्फोटक शतक जमा दिया.
कप्तान करन का हाहाकारी शतक
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शनिवार 23 अगस्त को टूर्नामेंट का 12वां मैच खेला गया, जिसमें रिंकू की टीम मेरठ का सामना काशी रुद्रास से हुआ. इस मैच में काशी ने पहले बैटिंग की और जिस तरह पिछल मैच में मेरठ के कप्तान रिंकू ने शतकीय पारी खेली थी, उसी तरह इस बार काशी की ओर से उसके कप्तान करन शर्मा ने ये कमाल किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज करन ने ओपनिंग में उतरकर एक हैरतअंगेज पारी खेली और टीम को 224 रन तक पहुंचाया.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके करन शर्मा ने इस पारी में ताबड़तोड़ छक्के-चौके जमाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के और 7 चौके जमाए और सिर्फ 51 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने कुल 54 गेंदों में 107 रन बनाए और नॉट आउट लौटे. उनके अलावा उवैस अहमद ने भी तूफानी पारी खेली और सिर्फ 38 गेंदों में 69 रन कूट दिए. वहीं अंत में सक्षम राय ने भी ताबड़तोड़ 22 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
स्वास्तिक का जोरदार हमला, मगर रिंकू फेल
रिंकू सिंह की पिछले मैच की पारी देखकर मेरठ के फैंस को यही उम्मीद रही होगी कि टीम इस बार भी कुछ कमाल कर लेगी. मगर इस बार ऐसा नहीं हो सका और पूरी टीम सिर्फ 133 रन पर ढेर हो गई. रिंकू सिंह इस बार 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. मेरठ की ओर से सिर्फ एक खिलाड़ी अर्धशतक जमा सका और वो थे टीम के युवा ओपनर स्वास्तिक चिकारा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 जबरदस्त छक्के और 3 चौके जमाए. मगर फिर भी ये काफी नहीं था क्योंकि अटल बिहारी राय और कार्तिक यादव ने 3-3 विकेट लिए. मेरठ को 91 रन से करारी हार मिली.