SEBI के बाद RBI ने भी बाजार में ‘बुलबुले’ को लेकर जताई…- भारत संपर्क


सरकारी बैंकों के खिलाफ मिली हैं खूब शिकायतेंImage Credit source: TV9 Graphics
हाल ही में सेबी ने शेयर बाजार में आई तेजी को लेकर ‘बबल’ चिंता जाहिर की थी. सेबी चीफ ने कहा था कि पिछले 3 महीनों में मार्केट ने जबरदस्त रिटर्न दिया है, स्मॉल और मिडकैप सेक्टर की कई कंपनियों के वैल्युएशन में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है. ऐसे में निवेशकों को सावधान रहना चाहिए, जिसके बाद बाजार में पिछले 2 हफ्तों से गिरावट देखी जा रही है. वहीं अब सेबी के बाद RBI ने भी शेयर बाजार में स्मॉल और मिडकैप स्टॉक के ‘बबल’ पर चिंता जाहिर की है. आइए बताते हैं रिजर्व बैंक ने बाजार में ‘बबल’ को लेकर क्या कहा…
दअरसल, RBI ने अपने मंथली बुलेटिन में कहा कि बाजार ने पिछले कुछ समय में काफी तेजी हासिल कर ली है, हालांकि समय-समय पर करेक्शन के बावजूद स्टॉक मार्केट बुल पैटर्न पर चल रहा है. लार्ज कैप तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन मिड और स्मॉल-कैप में और ज्यादा तेजी है.
RBI ने बुलेटिन में क्या कहा?
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने अपने मंथली बुलेटिन में कहा कि भारतीय इक्विटी में एफपीआई की हिस्सेदारी दशक के निचले स्तर 16.3 प्रतिशत पर आ गई है, जो म्यूचुअल फंड सहित घरेलू संस्थानों द्वारा बढ़ी हुई खरीदारी का संकेत है. रिजर्व बैंक के मुताबिक रुपया सबसे कम अस्थिर मुद्राओं में से एक है और इसमें लगातार तेजी आ रही है. इसमें कहा गया है कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में साल-दर-साल 11.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी से भारतीय रुपया मजबूत हुआ है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि वैश्विक बॉन्ड सूचकांकों में भारतीय सॉवरेन बॉन्ड को शामिल करने से ऑफशोर रुपया-मूल्य वाले बॉन्ड की मजबूत मांग बढ़ रही है. बता दें कि आरबीआई बुलेटिन में घरेलू और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं पर विचार होते हैं. हालांकि, यह रिजर्व बैंक के आधिकारिक विचार नहीं होते हैं.
स्टॉक मार्केट के ‘बबल’ पर चिंता
हाल ही में सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने बताया कि बाजार नियामक को एसएमई कैटेगरी के शेयर कीमतों में हेराफेरी के संकेत मिले हैं. उनके मुताबिक यह हेराफेरी आईपीओ के अलावा सामान्य रूप से शेयरों की खरीद-बिक्री, दोनों में है. सेबी चेयरपर्सन बुच ने कहा- हम मामले को देख रहे हैं. अगर गलत मिला, तो एडवाइजरी जारी की जा सकती है. बाजार के ‘बबल’ पर सेबी ने स्मॉलकैप और मिडकैप निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एक प्रणाली बनाने के संकेत दिए थे.
म्यूचुअल फंड निकाय का सर्कुलर
बीते 27 फरवरी को म्यूचुअल फंड उद्योग निकाय एसोसिएशन फॉर म्यूचुअल फंड्स (एएमएफआई) ने सेबी से मिले ईमेल के आधार पर सर्कुलर जारी किया है. एएमएफआई के मुताबिक सेबी ने सलाह दी है कि स्मॉल और मिडकैप शेयरों में उछाल को देखते हुए म्यूचुअल फंडों को इन योजनाओं में निवेशकों की सुरक्षा के लिए एक नीति बनानी चाहिए।