एसईसीएल के बाद अब बालको कर्मियों को बोनस का इंतजार- भारत संपर्क

0

एसईसीएल के बाद अब बालको कर्मियों को बोनस का इंतजार

कोरबा। एसईसीएल कर्मियों के बोनस का निर्धारण के साथ अब भुगतान भी शुरू हो गया है। एसईसीएल कर्मियों के बाद अब बालको कर्मियों को भी बोनस का इंतजार हो चला है। कोयला खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों के बोनस पर निर्णय हो चुका है। जल्द ही बालको कर्मचारियों के बोनस को लेकर भी स्थिति साफ हो सकती है। चर्चा है कि मंगलवार को कर्मचारियों के बोनस पर प्रबंधन और यूनियन कोई निर्णय ले सकता है। श्रमिक नेताओं की मानें तो बालको में वर्तमान में 860 नियमित कर्मचारी हैं जबकि एलटीएस के तहत संयंत्र में लगभग 5300 ठेका मजदूर काम करते हैं। कंपनी की ओर से बोनस का भुगतान दोनों कर्मचारियों को की जाती है। पिछली बार दुर्गा पूजा से पहले बालको ने अपने प्रत्येक कर्मी को 1 लाख 42 हजार रुपए बोनस का भुगतान किया था। उम्मीद है कि इस बार इसमें लगभग 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके अलावा एलटीएस के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को कानूनी प्रावधान के तहत कंपनी उन्हें उनके वेतन पर 8.3 फीसदी राशि बोनस के तौर पर भुगतान करती है। इस बार भी इस राशि का भुगतान कर्मचारियों को दुर्गा पूजा से पहले किया जाना है। एलटीएस मजदूरों के बोनस को लेकर कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है और इसका भुगतान भी जल्द शुरू हो जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंटरनेट के साथ मिलेगा OTT का मजा, अलग से नहीं लेना होगा इनका सब्सक्रिप्शन – भारत संपर्क| हरियाणा में फिर खिला कमल… जाटलैंड-अहीरवाल बेल्ट में चला मोहन मैजिक – भारत संपर्क| हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल जीतीं – भारत संपर्क न्यूज़ …| धुर आदिवासी अंचल के बीच अब दौड़ेगी छुक-छुक करती रेलगाड़ी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …