Singham Again के बाद महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म करेंगी दीपिका पादुकोण?… – भारत संपर्क

0
Singham Again के बाद महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म करेंगी दीपिका पादुकोण?… – भारत संपर्क
Singham Again के बाद महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म करेंगी दीपिका पादुकोण? राजामौली आखिर क्या सोच रहे हैं?

क्या बनेगी ये तिकड़ी?

राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 को लेकर रोज कोई न कोई अपडेट आता रहता है. बीते दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म के लिए महेश बाबू तगड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. राजामौली भी AI की ट्रेनिंग ले रहे हैं. साथ ही वो इस वक्त केन्या में घूम रहे हैं. यहां वो अपनी फिल्म के लिए लोकेशन ढूंढ रहे हैं. काहे कि उनकी फिल्म एक जंगल एडवेंचर फिल्म है. इसके लिए जंगल और जानवर दोनों चाहिए. ऐसा लग रहा है कि फिल्म की एक्ट्रेस भी राजामौली फाइनल करने के मूड में हैं.

बीते दिनों खबर आई थी कि इसके लिए एक इंडोनेशियन एक्ट्रेस को साइन किया गया है. दीपिका पादुकोण के भी फिल्म में होने की हवा उड़ी. फिर इसको नकारा भी गया. लेकिन अब एक बार फिर कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण 1000 करोड़ के बजट में बनने वाली SSMB29 का हिस्सा हो सकती हैं.

SSMB29 में होंगी दीपिका!

सिनेजोश की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स देख रही हैं. इन्हीं में से एक है SSMB29. दरअसल राजामौली अपनी फिल्मों में मजबूत फ़ीमेल लीड कैरेक्टर रखने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा कुछ किरदार SSMB29 में भी वो गढ़ रहे हैं. इसके लिए दीपिका पादुकोण राजामौली की टॉप चॉइस हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण ने अभी इसके लिए कुछ समय मांगा है. वो अभी-अभी मां बनी हैं, इसलिए तुरंत शूट नहीं शुरू करना चाहती हैं.

क्या हाथ से निकल जाएगी फिल्म?

ये भी कहा जा रहा है कि राजामौली उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं. लेकिन दीपिका को अपना टाइम मैनेज करना होगा. राजामौली बहुत समय तक नहीं रुक सकते हैं, इसलिए यदि दीपिका बहुत आगे की डेट्स देती हैं, तो वो SSMB29 का हिस्सा नहीं बन पाएंगी.

बहरहाल, दीपिका पादुकोण SSMB29 के अलावा एक और प्रोजेक्ट पर गौर कर रही हैं. इसे हॉरर कॉमेडी स्पेस का प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. ये ‘स्त्री 2’ वाले प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स का प्रोजेक्ट है. हालांकि इसको भी लेकर अभी तक कोई श्योरिटी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Madarsa Education Explainer: तथानिया, फौकानिया और आलिया… मदरसों के बारे में…| MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर : मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग…- भारत संपर्क| बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क