सिराज के बाद अब इस खिलाड़ी को बनाया गया DSP, वर्दी में शेयर की 5 दबंग तस्वी… – भारत संपर्क

0
सिराज के बाद अब इस खिलाड़ी को बनाया गया DSP, वर्दी में शेयर की 5 दबंग तस्वी… – भारत संपर्क

मोहम्मद सिराज को साल 2024 में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया था. (फोटो-Screenshot/X)
अपनी तेज बॉलिंग से बल्लेबाजों के विकेट उड़ाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने अक्टूबर 2024 में DSP का पोस्ट दिया. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने DSP बनाया था. लेकिन, भारतीय खिलाड़ियों के DSP बनने का सिलसिला सिराज पर ही नहीं थमा. वो आगे भी जारी है. स्टेपलचेज की रनर पारूल चौधरी उस कड़ी में जुड़ने वाली सबसे नया नाम है.
सिराज के बाद DSP बनीं ये खिलाड़ी
खास बात ये है कि सिराज के बाद जो भी भारतीय खिलाड़ी DSP बने हैं, वो UP पुलिस से जुड़े हैं, जिसका मतलब ये भी है कि उन खिलाड़ियों का नाता यूपी से रहा है. इनमें मेरठ की पारूल चौधरी तो हैं ही, उनके अलावा आगरा की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा भी हैं. दीप्ति शर्मा ने भी इसी साल फरवरी में UP पुलिस में DSP की कमान संभाली है.

क्रिकेटर नहीं, एथलेटिक्स से हैं पारूल चौधरी
सिराज और उनके बाद DSP बनने वाली दीप्ति का ताल्लुक जहां क्रिकेट से रहा है. वहीं उनके बाद UP पुलिस में नई-नई DSP बनीं पारूल चौधरी एथलेटिक्स से जुड़ी हैं. उन्होंने 3000 मीटर स्टेपलचेज और 5000 मीटर स्टेपलचेज में भारत के लिए कई मेडल जीतकर झंडे गाड़े हैं. इस खेल में भारत को नए मुकाम ले जाने की वजह से ही पारूल चौधरी को 2023 में अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
DSP बनने के बाद वर्दी में 5 दबंग तस्वीरें
बहरहाल, फिलहाल वो चर्चा में अपनी DSP की भूमिका को लेकर हैं, जिसका चार्ज उन्होंने ले लिया है. मेरठ की रहने वाली पारूल की DSP बनने के बाद पहली पोस्टिंग मुरादाबाद में हुई है. DSP बनने पर यूपी पुलिस की वर्दी में उन्होंने अपनी 5 दबंग तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही माता पिता को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया है. 5 तस्वीरों में से एक में वो अपने माता पिता और परिवार के लोगों के साथ भी नजर आ रही हैं.

पारूल चौधरी की ये दूसरी सरकारी नौकरी है. इससे पहले साल 2015 में वो वेस्टर्न रेलवे में भी काम कर चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …