सिरगिट्टी के बाद अब सिटी कोतवाली क्षेत्र में असामाजिक तत्वों…- भारत संपर्क

0
सिरगिट्टी के बाद अब सिटी कोतवाली क्षेत्र में असामाजिक तत्वों…- भारत संपर्क

बिलासपुर। शहर में असामाजिक तत्वों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। सिरगिट्टी में आगजनी की घटना के बाद अब थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के कश्यप कॉलोनी स्थित कुंदरु बाड़ी में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अपराधी प्रवृत्ति के युवकों ने कार और कई अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने आगजनी का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

वाहनों को बनाया निशाना

अपराधियों ने कश्यप कॉलोनी में खड़ी एक कार का शीशा तोड़ने के बाद उसमें आग लगा दी। इसके अलावा, कुंदरु बाड़ी में खड़ी एक एक्टिवा को भी जला दिया गया। यही नहीं, युवकों ने मौके पर खड़ी एक ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पीड़ितों ने दर्ज कराई एफआईआर

घटना के बाद वाहन मालिक पवन कुमार, विनय रजक, सुरेश देवांगन और तेजस्विनी शुक्ला ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

इलाके में दहशत, नशेड़ियों का अड्डा बना मैदान

एक ही रात में कई वाहनों को जलाने की घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं। जिस स्थान पर कार खड़ी थी, उसके पास एक खाली मैदान है, जहां आए दिन नशेड़ी युवकों का जमावड़ा लगा रहता है।

पुलिस ने आसपास के आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क