Viral: बच्चे से रोटी छीनकर लंगूर ने उड़ाई दावत, बिलखता रहा मासूम और पापा बनाते रहे…


लंगूर ने छीनी बच्चे से रोटी Image Credit source: Social Media
इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो इन दिनों तेजी वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. वायरल हो रहा ये वीडियो उस पिता से जुड़ा है, जो अपने बच्चे को मुसीबत में डालकर रील बनाता नजर आ रहा है. दरअसल इमसें एक लगूंर बच्चे के ऊपर झपट्टा मार देता है. जिसके बाद बच्चा रोना शुरू कर देता है, लेकिन वहां खड़े पिता को सिर्फ रील की पड़ी है. यह वीडियो सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का एक बेहद चिंताजनक पहलू है. वीडियो देखकर लोग न केवल सोच में पड़ गए हैं, बल्कि बंदे को जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं.
जब कभी शरारती जानवरों का जिक्र आता है तो जहन में पहला ख्याल लंगूर और बंदर का ही आता है. ये ऐसे जानवर है जो कभी किसी से कुछ भी छीन लेते हैं. यही हाल इन दिनों भी देखने को मिला है. जहां एक लगूंर ने बच्चे के हाथों से रोटी छीन ली, लेकिन इस पूरे वीडियो में हैरानी की बात तो ये थी कि उस बच्चे का पिता वहां खड़ा होकर सिर्फ वीडियो बनाता दिख रहा था. जिसे देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है और लोग यही कह रहे हैं कि कोई पिता अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.
यहां देखिए वीडियो
Wholesome Kalesh b/w a Monkey and a Kid: pic.twitter.com/kjbaAyL7Ky
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 16, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बच्चा मजे से रोटी खाता नजर आ रहा है. इसी दौरान एक लंगूर छत से उतरकर सीधे बच्चे के पास आता है और बच्चे के हाथों से रोटी को छीन लेता है. जिससे बच्चा घबराकर तुरंत रोना शुरू कर देता है और लेकिन लंगूर भाई साहब वहीं बैठकर रोटी खाने लगते हैं और हैरानी की बात तो ये है कि वहां खड़े पिता बच्चे को ये कह रहे हैं कि बैठे रहो, काटेगा नहीं। पापा है तो. हालांकि पीछे से एक महिला की आवाज आती है. जिसमें वो वह कहती है, ‘अरे वह रो रहा है, हटा लो ‘ लेकिन पिता पर कोई असर नहीं होता.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लाइक्स और व्यूजर के चक्कर में कोई ऐसा कैसे कर सकता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इस तरीके से अपने बच्चे के साथ कौन करता है भाई.’ एक अन्य ने लिखा कि ऐसे पिता को जेल में डालना चाहिए.’ इसके अलावा और भी कमेंट हैं, जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं.