आंदोलन के बाद 26 किसानों के लिए 8.14 लाख की मुआवजा राशि जारी- भारत संपर्क

0

आंदोलन के बाद 26 किसानों के लिए 8.14 लाख की मुआवजा राशि जारी

 

कोरबा। एसईसीएल के बल्गी सुराकछार खदान के भूधसान से प्रभावित 26 किसानों के लिए 8 लाख 14 हजार 42 रुपये की फसल मुआवजा राशि एसईसीएल बिलासपुर से स्वीकृत होकर कोरबा मुख्यालय पहुंची। जिसे किसानों को भुगतान के लिए कटघोरा तहसीलदार के पास जमा कर दिया गया है, जिसे अब अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के माध्यम से किसानों के बीच वितरित किया जाएगा।
उक्त जानकारी माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने देते हुए बताया कि स्वीकृति आदेश की प्रति भी जारी की है। माकपा ने इसे विस्थापित किसानों के संघर्षों की जीत बताते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में भी लड़ेंगे और जीतेंगे। माकपा और छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में डी-पिल्लरिंग से सुराकछार बस्ती के किसानों की खेती-किसानी को हो रहे नुकसान के खिलाफ पिछले एक दशक से लगातार आंदोलन किया जा रहा है और एसईसीएल प्रशासन को इसके एवज में मुआवजे का भुगतान करने बाध्य होना पड़ रहा है। लेकिन वर्ष 2021 से उसने मुआवजा देना बंद कर दिया था, जिसके खिलाफ कोरबा मुख्यालय के घेराव के साथ कई आंदोलन किये गए और एसईसीएल प्रबंधन को विगत तीन वर्षों 2020,-21 से 2022-23 तक के लंबित भुगतान करने को फिर बाध्य होना पड़ा है। प्रबंधन ने वर्ष 2023-24 की मुआवजा राशि के लिए भी कार्यवाही शुरू कर दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाई गई…- भारत संपर्क| अब पुतिन को अजरबैजान ने दिखाई आंख, 48 घंटे में रूस के खिलाफ कर दी 4 बड़ी कार्रवाई – भारत संपर्क| ChatGPT बनाने वाली कंपनी के CEO कौन, कहां से की है पढ़ाई? जानें उनके पास कौन सी…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| सत्यम चौक के पास मिला अज्ञात शव, पहचान हुई दुर्ग निवासी के…- भारत संपर्क