बिहार: मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के बाद बाराती डांस, ई रिक्शा रुकवा बजवाया…

0
बिहार: मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के बाद बाराती डांस, ई रिक्शा रुकवा बजवाया…
बिहार: मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के बाद बाराती डांस, ई-रिक्शा रुकवा बजवाया गाना और मचाया धमाल Video

छात्रों का बीच सड़क पर बराती डांसImage Credit source: tv9 भारतवर्ष

बिहार के जमुई में मैट्रिक परीक्षार्थियों का बराती डांस का वीडियो सामने आया है. यहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र सड़क पर जश्न मनाते दिखे हैं. बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन अंतिम पाली की परीक्षा देने के बाद निकले छात्रों ने जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के सिंगारपुर में सड़क पर जमकर डांस किया. छात्रों ने वहां से गुजर रहे एक ई-रिक्शा को रुकवाया और फिर भोजपुरी गाना बजाने की फरमाइश की. इसके बाद छात्रों ने सड़क पर भोजपुरी गाने पर जमकर डांस किया.

परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र इतने उत्साहित थे की वो सड़क पर लोट-लोट कर नागिन डांस करने लगे. तो कई छात्र ई- रिक्शा पर चढ़ गए और शर्ट लहराने लाने लगे. इस दौरान वहां से गुजरने वाले किसी शख्स ने छात्रों के बराती डांस का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

खतरे से खाली नहीं ऐसा जश्न

छात्र जब सड़क पर उत्साहित होकर डांस कर रहे थे तब वहां से तेज रफ्तार में गाड़ियां गुजर रही थी. ऐसे में छात्रों का सड़क पर इस तरह से डांस करना खतरे से खाली नहीं था. गौर करने वाली ये भी है कि परीक्षा समाप्त होने की खुशी में छात्र सड़क पर घंटों तक डांस करते रहे लेकिन उन्हें सड़क पर ऐसा करने से किसी ने मना नहीं किया. इतना ही नहीं इस दौरान वहां पुलिस भी नहीं दिखी.

ये भी पढ़ें

15 फरवरी से परीक्षा की हुई थी शुरुआत

बिहार में 15 फरवरी से मैट्रिक के परीक्षा की शुरुआत हुई. जमुई जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 33 सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद जहां छात्र खुशी से सड़क पर डांस कर रहे हैं वहीं परीक्षा के दिनों में केंद्र पर लेट पहुंचने के बाद एंट्री नहीं मिलने से छात्र रोते-बिलखते देखे गए थे. कई परीक्षा केंद्र पर तो छात्र- छात्राएं स्कूल की उंची दीवार फांद कर अंदर जाती दिखे थे. अब जब बुधवार को परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हुआ है तब छात्र बीच सड़क पर ही भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क