LSG की हार के बाद ऋषभ पंत को पड़ी डांट? मैदान पर आ गए मालिक संजीव गोयनका, V… – भारत संपर्क

संजीव गोयनका-ऋषभ पंत के बीच हुई बातचीत. (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 का चौथा मैच काफी रोमांचक रहा. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला. एक समय आसान जीत की ओर बढ़ रही लखनऊ की टीम को अंत में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ ने दिल्ली को जीत के लिए 210 रनों का टारगेट दिया था और DC ने 65 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद पूरा मुकाबला पलट गया और लखनऊ टारगेट डिफेंड नहीं कर सकी. इस मुकाबले के बाद ऐसा कुछ हुआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
संजीव गोयनका-ऋषभ पंत के बीच हुई बातचीत
लखनऊ सुपर जायंट्स की इस हार के बाद फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनका को मैदान पर देखा गया. संजीव गोयनका पिछले सीजन भी काफी सुर्खियों में आए थे, जब LSG की हार के बाद उनकी केएल राहुल के साथ तीखी बहस हुई थी. हालांकि, इस बार वह पंत को कुछ समझाते हुए नजर आए. इस दौरान इन दोनों के बीच काफी देर बातचीत हुई. टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर इस चर्चा का हिस्सा रहे. इस बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
pic.twitter.com/W8sK4BpiwZ
— Abhishek / AbbyG (@abhishekiimcal) March 24, 2025
बता दें, साल 2024 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. तब सनराइजर्स हैदराबाद से मिली एक बड़ी हार के बाद संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल पर बरस पड़े थे. इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद खबरें सामने आईं थीं कि संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है. वहीं, इस सीजन से पहले केएल राहुल टीम से अलग भी हो गए थे.
आशुतोष शर्मा ने दिल्ली से छीना मैच
लखनऊ ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे. निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 75 रन और मिचेल मार्श ने 72 रनों की पारी खेली थी. वहीं, डेविड मिलर ने भी 27 रनों का योगदान दिया था. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 6.4 ओवर में 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद आशुतोष शर्मा ने एक विस्फोटक पारी खेली और 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.