The Diplomat के बाद कुछ मजेदार खोज में हैं जॉन अब्राहम, इस एक्टर के साथ करना… – भारत संपर्क


अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम हाल ही में अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर चर्चा में है. उनकी फिल्म 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई सारे बाते की. उन्होंने बताया कि वो कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहते हैं. हालांकि, जॉन ने बताया कि वो अक्षय कुमार के साथ फिल्मों में काम करने का इंतजार कर रहे हैं. दोनों ने पहले भी साथ में फिल्मों में काम किया है.
जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ की बात करें, तो ये सत्य घटना पर बेस्ड है, जो कि साल 2007 में हुई थी. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के साथ ही साथ एक्टर भी काफी एक्साइटेड थे. एक्टर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्मों में दोबारा से काम करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा कि मैं अक्षय के साथ में फिल्म करने का बहाना तलाश कर रहा हूं.
मजेदार फिल्म की है तलाश
जॉन ने बताया कि अक्षय और मैं एनर्जी से भरे हुए हैं, जिसकी वजह मैं उनके साथ फिल्में करना चाहता हूं. बता दें कि अक्षय और जॉन ने साथ में गरम मसाला, देसी बॉयज और हाउसफुल 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है. पीटीआई के साथ हुए इंटरव्यू में जॉन ने कहा कि मैं कोई मजेदार फिल्म की खोज रहा हूं. एक्टर ने अपनी फिल्म गरम मसाला का जिक्र करते हुए कहा कि वो बहुत खास फिल्म थी, इसलिए मैं ऐसी ही कोई स्क्रिप्ट की तलाश कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें
डायरेक्टर की कहानी का इंतजार
सिर्फ अक्षय कुमार के साथ ही नहीं बल्कि जॉन ने ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म के डायरेक्टर शिवम नायर के साथ भी कॉमेडी फिल्मों में काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है. इसके साथ ही जॉन अब्राहम ने कहा कि मुझे कॉमेडी बहुत पसंद है. एक्टर ने बताया कि मैंने डायरेक्टर से कहा, ‘शिवम, चलो इसे बनाते हैं’ क्योंकि उसका ह्यूमर ऐसा है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इसलिए, मैं इस आदमी के कुछ लिखने का इंतजार कर रहा हूं.