वेस्टइंडीज की अपने घर में लगातार आठवीं हार, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान… – भारत संपर्क

0
वेस्टइंडीज की अपने घर में लगातार आठवीं हार, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान… – भारत संपर्क

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले T20I मैच में हराया. (Photo-Screenshot/X)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम बदली, लेकिन नतीजा वही रहा. ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान ने उसे पहले T20I मैच में हरा दिया. वेस्टइंडीज का T20I में ये लगातार छठी हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैंचों की T20I सीरीज में क्लीन स्विप किया था. इसके अलावा तीन टेस्ट मैचों सीरीज में भी कंगारुओं ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था. इस तरह मेजबान टीम को अपने घर में लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ तीन T20I मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
सैम अयूब ने दिखाया शानदार खेल
बांग्लादेश से T20I सीरीज हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मैच में शानदार प्रदर्शन किया और उसे 14 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने ओपनर सैम अयूब की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए.

जवाब में जेसन होल्डर की तेज पारी के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी. सैम अयूब ने बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया और दो विकेट हासिल किए. उनके इस ऑलराउंड खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट 26 के स्कोर पर साहिबजादा फहरान (14) के रूप में गिर गया. इसके बाद सैम अयूब और फखर जमां ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 81 रन जोड़े. फखर ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए.
सैम अयूब ने 38 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हसन नवाज ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया. वेस्टइंडीज की ओर से शेमार जोसेफ ने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. जेसन होल्डर, अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला.लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने सधी शुरुआत की.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की पारी
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने ठोस शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 67 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी की. ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. दूसरे ओपनर जेवेल एंड्रूय ने 33 गेंदों में 1 चौका और 3 छ्क्कों की मदद से 35 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई और उसके 38 रन के अंदर 6 विकेट गिर गए. इसके बाद जेसन होल्डर और शेमार जोसेफ ने वेस्टइंडीज को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे.
जेसन होल्डर की तेज पारी काम नहीं आई
जेसन होल्डर ने 12 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए. शेमार जोसेफ ने 12 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी और वो 14 रनों से पहला मुकाबला हार गई. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. सैम अयूब को दो विकेट मिले. सुफियान मुकिम और शाहिन शाह अफरीदी को एक-एक विकेट मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क