चुनाव अधिग्रहण के बाद बस लेकर भागा चालक, पकड़ाया- भारत संपर्क
चुनाव अधिग्रहण के बाद बस लेकर भागा चालक, पकड़ाया
कोरबा। तीसरे चरण में रविवार को पाली ब्लॉक में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के आदेश पर पुलिस व परिवहन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण किया। अधिग्रहित वाहनों में मतदान दल भेजने के साथ पुलिस पेट्रोलिंग के लिए लगाया है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने कोरबा से बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ बस सीजी- 12- एक्स-0376 को अधिग्रहित किया था। बस में मतदान दल को रवाना करना था। दूसरी बार बस अधिग्रहण के बाद चुनाव कार्य में पहुंचने की बजाए चालक ले भागा। इससे मतदान दल को दूसरे वाहन में मतदान केंद्र रवाना किया। जानकारी निर्वाचन विभाग से मिलते ही परिवहन विभाग की उडऩदस्ता टीम ने बस को मार्ग में पकड़ लिया। मामले में चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।