खरमास समाप्त होने के बाद विवाह मुहूर्त की शुरुआत- भारत संपर्क

खरमास समाप्त होने के बाद विवाह मुहूर्त की शुरुआत
कोरबा। खरमास समाप्त होने के बाद विवाह मुहूर्तों की शुरुआत हो गई है। 30 अप्रेल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त भी रहेगा। 10 जून तक विवाह मुहूर्त हैं। 11 जून से गुरु अस्त हो जाएंगे, इसलिए फिर विवाह कार्य बंद हो जाएंगे। गुरु बल और शुक्र बल देखकर ही विवाह के योग बनते हैं। गुरु जहां संतान सुख, वंश वृद्धि प्रदान करते हैं, वहीं शुक्र दाम्पत्य जीवन में सुख, भौतिक सुविधाओं में वृद्धि करते हैं। इसलिए विवाह के लिए गुरु और शुक्र दोनों का उदित होना जरूरी होता है।गर्मियों के सीजन में सबसे ज्यादा शादियां होती है। इसका कारण यह होता है कि इन दिनों स्कूलों की छुट्टियां होती है। स्कूल सहित कई सरकारी कार्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश भी होते हैं। पिछले साल मई और जून में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं थे, इससे कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इस बार मई जून में अच्छे मुहूर्त है। कपड़ा, ज्वेलर्स और बर्तन कारोबारियों ने बताया कि शादियों के सीजन में वाहन, इलेक्ट्रानिक्स आयटम, ज्वैलरी, कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन सहित किराना की अच्छी डिमांड है।