रतनपुर में नए सीएमओ की पद स्थापना के बाद से दलालों की हुई…- भारत संपर्क

0
रतनपुर में नए सीएमओ की पद स्थापना के बाद से दलालों की हुई…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

धार्मिक नगरी रतनपुर में नगर पालिका के दलाल नगर पालिका परिषद में काफी सक्रिय नजर आ रहे थे, जहां नगर पालिका परिषद के किसी भी प्रकार का टेंडर निकलता उसमें अपनी दलाली करने के लिए सेटिंग का खेल खेला जा रहा था एवं ठेकेदारों को एक टेबल पर बैठ कर सेटिंग किया जा रहा था। जो ठेकेदार विरोध करता था उसको डरा धमका कर अंत में सेटिंग कर लिया जाता था जिसमें कुछ नगर पालिका के जन प्रतिनिधियों की भी मौन सहमति रहती थी। उन्ही के दम पर ही नगर पालिका के दलाल नगर पालिका के एक कमरे में बैठकर पूरा सेटिंग का खेल करते थे।

बीते कुछ दिनों पूर्व ही रतनपुर नगर पालिका के पूर्व सी एम ओ एवं बाबू और इंजीनियर के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है,जब से रतनपुर नगर पालिका में नए सी एम ओ ने पद भार ग्रहण किया है तब से यहां के दलालों का सेटिंग का खेल बिगड गया है क्योंकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने साफ लफ्जों में ठेकेदारों से कहा गया है कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का कोई सेटिंग का खेल नहीं चलेगा ना ही कोई दलालों के झांसे में आएंगे। तब से यहां के दलाल भ्रामक अफवाहें फैला रहे हैं, और उल जुलूल बयान बाजी किया जा रहा है, और नगर मै होने वाले विकास कार्यों को रोकने के लिए बधाए उत्पन्न किया जा रहा हैं, जब से मुख्य नगर पालिका अधिकारी कन्हैया निर्मलकर के नगर पालिका रतनपुर में पदस्थ होने के बाद रतनपुर के विकास कार्यों में काफी तेजी आई है एवं काफी वर्षों से लंबित पड़े बड़े-बड़े प्रोजेक्ट जैसे रतनपुर के जल आवर्धन योजना, नवीन नगर पालिका भवन जो कि अब अंतिम दिशा की ओर है एवं शासन को दर स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जिसमे बहुत जल्द ही काम चालू होने की संभावना है इसके साथ ही रतनपुर में डेढ़ करोड़ का मंगल भवन भी प्रस्तावित है,
वही इस मामले में रतनपुर के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर सिंह छत्री का कहना है कि कुछ जनप्रतिनिधियो के समर्थन होने के कारण रतनपुर नगर पालिका मे सेटिंग का खेल होता था नये सी एम ओ के आने के बाद से सेटिंग का खेल बिगड गया है जिससे नगर मे होने वाले विकास कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे सेटिंग बाजो के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे नगर मे होने वाले विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई बधा उत्पन्न ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय आज चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे – भारत संपर्क न्यूज़ …| मेरठ: हाईवे पर खड़ी थी सवारियों से भरी बस, रिटायर्ड फौजी ने बरसाईं ताबड़तोड… – भारत संपर्क| नाम अर्जुन, 8 साल से हर लड़ाई जीता… सोनपुर मेले में पहुंचा यह पहाड़ी भेड़| जख्मी जवान के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी… CM मोहन यादव ने अधिकारियों को द… – भारत संपर्क| *कालाबजारी बाजारी पर छापामारी: सन्ना में संयुक्त टीम ने 300 बोरी अवैध धान…- भारत संपर्क