हाई कोर्ट के आदेश के बाद इमलीपारा सड़क के मुहाने से बेजा…- भारत संपर्क

0
हाई कोर्ट के आदेश के बाद इमलीपारा सड़क के मुहाने से बेजा…- भारत संपर्क

बिलासपुर जिले के पुराने बस स्टैंड चौराहे की ओर जाने वाले इमलीपारा रोड को जल्दी ही तंग गलियारे से मुक्ति मिल जाएगी। एप्रोच रोड के इर्द-गिर्द बनी 86 दुकानों को हटाकर 80 फीट की चौड़ाई में पूरी रोड सीधे बस स्टैंड चौक से जुड़ेगी।

हाईकोर्ट से व्यापारियों की याचिका खारिज होते ही निगम प्रशासन ने शनिवार को सभी दुकानदारों को जगह खाली करने के लिए 48 घंटों की मोहलत देते हुए उन्हें पुराने बस स्टैंड के अंदर वैकल्पिक जगह दिखा दी।

बिलासपुर-शहर की बहुप्रतीक्षित योजना इमलीपारा जंक्शन निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। मान.हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में नगर निगम ने व्यावसायियों के व्यवस्थापन के लिए पुराने बस स्टैंड परिसर में आज लगभग 100 स्थानों का लेआउट तैयार किया। व्यापारियों को अस्थाई जगह देने के लिए उक्त स्थान पर मार्किंग की गई,जहां स्थाई व्यवस्थापन होने तक व्यापारी आबंटित स्थान पर अपनी व्यवस्था कर व्यावसाय कर सकते हैं। इसके बाद निगम द्वारा मीटिंग करने और लाटरी सिस्टम में भाग लेने के लिए दुकानदारों को बुलाया गया था,पर दुकानदारों के नहीं पहुंचने पर निगम का पूरा अमला ही सभी दुकान पहुंच गए।

जिसमें भवन शाखा,बाजार शाखा,जोन क्रमांक 5 और स्मार्ट सिटी की संयुक्त टीम ने प्रभावित होने वाले सभी दुकान पहुंचकर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की गई। इसके अलावा अस्थाई जगहों के आबंटन के लिए निगम ने लाटरी सिस्टम तैयार किया था,जिसमें भाग लेने कोई भी दुकानदार नहीं पहुंचे। इसके बाद नगर निगम की टीम के द्वारा सभी दुकानों में पहुंचकर दो दिन में अपने स्वयं से अपने सामानों की शिफ्टिंग कर लेने पर चर्चा की करते हुए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…