पाकिस्तान की टीम चुनने में घोटाला? बाबर आजम-रिजवान के बाहर होने के बाद अब ल… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान की टीम चुनने में घोटाला? बाबर आजम-रिजवान के बाहर होने के बाद अब ल… – भारत संपर्क

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर अब लगा आरोप (फोटो-पीटीआई)
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. पाकिस्तान को अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है जिसमें वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. टी20 टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया गया है. अब इस टीम के सेलेक्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा आरोप लगाया है.बासित अली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई पाकिस्तान टीम के चयन पर तीखी आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीम में पक्षपात हुआ है. उनका कहना है कि योग्य खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों ने ‘बैकडोर चैनल्स’ के जरिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली है.
बासित अली की तीखी प्रतिक्रिया
भड़क गए बासित अली
बासित अली ने अपने शो में इन फैसलों पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘सऊद ने भारत के खिलाफ कितने रन बनाए? 64? फिर भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. यह कैसा तर्क है?’ उन्होंने मोहम्मद हसनैन के बहिष्कार को भी अन्याय बताया. उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद हसनैन, जो आपका अगला बड़ा तेज गेंदबाज है, टीम में क्यों नहीं है? उन्होंने अपनी क्षमता साबित कर दी है, फिर भी उन्हें दोनों फॉर्मेट में नजरअंदाज किया गया है. यह एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ कैसा अन्याय है?’
बासित ने यह भी आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया में प्रदर्शन के बजाय प्रतिष्ठा को अहमियत दी जा रही है. उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों ने अपनी एक अच्छी छवि बना ली है, और इसीलिए वे टीम में हैं. ये सभी एंट्री बैकडोर के जरिए हुए हैं.’पाकिस्तान टीम 16 मार्च से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैच खेलेगी. हालांकि, चयन नीतियों को लेकर बढ़ते सवालों के साथ, टीम को लेकर विवाद जारी रहने की संभावना है.
टीम चयन में बड़े बदलाव
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल टीम में बड़े बदलाव किए हैं. मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटाकर सलमान अली आगा को टी20 इंटरनेशनल टीम का नया कप्तान बनाया गया है. ऑलराउंडर शादाब खान, जिन्हें टीम में वापस बुलाया गया है, को उप-कप्तान बनाया गया है. हालांकि, रिजवान को वनडे टीम का कप्तान बनाए रखा गया है, जबकि बाबर आजम को टी20 इंटरनेशनल टीम से हटा दिया गया है, लेकिन वह वनडे टीम में बरकरार हैं. चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों को भी टीम में रखा है, जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन किया था.
योग्य खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया?
टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों में सऊद शकील और मोहम्मद हसनैन शामिल हैं. सऊद शकील ने पाकिस्तान के आखिरी मैच में भारत के खिलाफ 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेलने दिया गया, उन्हें भी टीम से बाहर रखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सड़क पर दिखा रियल घोस्ट राइडर, सिर पर कंकाल और शरीर में आग लगाकर बाइक की ड्राइव| *भाजपा प्रत्याशी भरत गुप्ता को हराकर बगीचा जनपद उपाध्यक्ष बने जूदेव समर्थक…- भारत संपर्क| चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार, अब ये FINAL खेलेगा साउथ अफ्रीका – भारत संपर्क| लाख पालन एवं अग्नि सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित किया गया – भारत संपर्क न्यूज़ …| *स्व.श्री दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन…- भारत संपर्क