स्वच्छता में मिली सफलता के बाद और सख्त हुआ सफाई विभाग,…- भारत संपर्क


शशि मिश्रा

बिलासपुर, 1 अगस्त 2025 —
बिलासपुर शहर ने स्वच्छता रैंकिंग में उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है, जिसके बाद नगर निगम के सफाई विभाग की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न जोनों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया।

इस विशेष अभियान के तहत पुलिस लाइन, गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास राजेन्द्र नगर क्षेत्र में टीम ने मौके पर पहुंचकर सफाई की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बाजार क्षेत्रों में अधिकतर वेंडर और दुकानदार गंदगी फैला रहे हैं। टीम ने मौके पर गंदगी फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी और उनसे जुर्माना वसूल किया।
स्वच्छता निरीक्षण अभियान के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि आने वाले दिनों में वेंडरों द्वारा दोबारा गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया, तो उनके ठेले जब्त कर लिए जाएंगे। साथ ही, आम लोगों से अपील की गई कि वे सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

अभियान के दौरान वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक एवं पेट्रोलिंग दल अधिकारी दीपक कुमार पंकज, सहायक प्रभारी सूरज कोरी सहित अन्य स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे। उन्होंने आमजन को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए जागरूकता भी फैलाई।
नगर निगम ने साफ संदेश दिया है कि बिलासपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है और इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Post Views: 1