जीत के बाद जिले पत्रकारों से मुखातिब हुई सांसद कोरबा जिले की…- भारत संपर्क
जीत के बाद जिले पत्रकारों से मुखातिब हुई सांसद कोरबा जिले की समस्याओं के निराकरण की दिशा में होगा प्रयास: महंत
कोरबा। जनता ने मुझे दूसरी बार मौका दिया, इसके लिए मैं सभी की आभारी हूं। यह मेरी अकेले की जीत नहीं, बल्कि कांग्रेस के हर एक कर्मठ कार्यकर्ता की विजय है। मुझे राजनीति पसंद नहीं, मैं इस बार चुनाव भी लडऩा नहीं चाहती थी, मैं नेता नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि हूं। कोरबा जिले में अनेक समस्याएं हैं। समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान सांसद ज्योत्सना महंत ने कही। श्रीमती महंत ने कहा कि मुझे जिन्होंने निष्क्रिय कहा उनसे कहना चाहती हूं कि महंत परिवार की परंपरा नहीं है कि काम करके उसका गाना गाया जाए। उनके पिछले कार्यकाल के दौरान कई सडक़ें, मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य सुविधाएं जिलेवासियों को मिली है। एसईसीएल कर्मी की एक बच्ची को गंभीर बीमारी थी, जिसके उपचार के लिए इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ थी, उनके प्रयास से बच्ची को इंजेक्शन दिलाई गई। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अभी प्रापर तौर पर चल रहा है। यहां सुविधाएं और आगे बढ़ानी है। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने कहा था कि मेडिकल कॉलेज का नाम अपने ससुर के नाम पर रख दिया है। मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि स्व.बिसाहूदास महंत हसदेव बांगो बांध व कोरबा के विकास के स्वप्न दृष्टा थे। उनका निधन मेडिकल सुविधा की कमी के कारण हो गई थी। इस नाते मेरे दिल और दिमाग में यह बात थी कि मेडिकल सुविधा आम जनता को सुलभ हो। इस प्रयास से कोरबा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई गई। उन्होंने कहा कि कोरबा रेलवे स्टेशन में बहुत सारी कमियां हैं। रेल सुविधाओं का उन्नयन और विस्तार होना चाहिए। इस संबंध में रेलमंत्री से 15 दिन पहले ही मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री ने 15 दिन पहले ही कह दिया था कि दीदी आप जीत रहीं है। कोरबा में सडक़, प्रदूषण, राखड़, भूविस्थापितों से जुड़ी अन्य समस्याएं हैं। पांच साल के कार्यकाल का अब मुझे अनुभव हो चुका है। जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए पूरे जीजान से व जूझकर काम किया जाएगा।