ढाई साल बाद बढ़े रसोई गैस के दाम, फिर चढ़ेगा रसोई खर्च का…- भारत संपर्क

0



ढाई साल बाद बढ़े रसोई गैस के दाम, फिर चढ़ेगा रसोई खर्च का पारा, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की वृद्धि

 

कोरबा। ढाई साल बाद सोमवार को सरकार के द्वारा एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है । जिससे आम लोग परेशान है। सिलेंडर की कीमतों में हर माह की एक जनवरी को कमी या बढ़ोतरी की जाती है, लेकिन इस बार अचानक से 7 अप्रैल को घरेलू एलपीजी गैस की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई। महंगाई की मार झेल रहे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए यह एक और आर्थिक बोझ साबित हो रही है। खासकर छोटे-मोटे प्राइवेट नौकरी करने वाले और दिहाड़ी पर जीवन यापन करने वाले परिवारों में इस फैसले को लेकर नाराजगी है। महिलाओं का कहना है कि पहले से घर चलाना मुश्किल हो रहा था, ऐसे में गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से परेशानी और बढ़ेगी। यह बढ़ोतरी उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों और सामान्य श्रेणी के उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू की गई है। इस कदम से महिलाओं में खासा रोष है, क्योंकि अब उनके किचन का बजट और भी तंग हो गया है। महिलाएं सरकार से मांग कर रही हैं कि गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की जाए, ताकि वे अपने घरों का खर्चा सही तरीके से चला सकें और महंगाई के बीच थोड़ा राहत महसूस कर सकें। महंगाई का असर आम लोगों पर पड़ रहा है, खासकर जिनकी कमाई सीमित है। 50 रुपए की बढ़ोतरी से एक महीने में कुल खर्चा बढ़ जाएगा। अगर यह बढ़ोतरी सरकार वापस नहीं लेती तो और भी समस्याएं होंगी।
महिलाओं ने कहा है महंगाई बढऩे से पहले ही हमारी जेब पर बोझ पड़ा हुआ था और अब गैस सिलेंडर की कीमत में यह बढ़ोतरी एक और चिंता का कारण बन गई है। महिलाएं घर के खर्चों को नियंत्रित करती हैं, और अब यह बोझ और बढ़ेगा। एक अन्य महिला ने कहा कि सरकार को सिलेंडर का रेट कम करना चाहिए। गृहणी आरती ने कहा कि सरकार को रेट कम करना चाहिए लेकिन उन्होंने रेट बढ़ा दिए हैं। उनका कहना है कि सरकार अगर हर चीज की रेट बढ़ाती रहेगी तो आम लोग गुजारा कैसे करेंगे। रेट कम करने की जगह रेट बढ़ा दी गई एक तो वे पहले ही मुश्किल से सिलेंडर का जुगाड़ होता था। उस पर सरकार ने अब इसके रेट को और बढ़ा दिया है।

Loading






Previous articleरजगामार खदान को पर्यावरणीय स्वीकृति का इंतजार, पिछले साल से बंद है खनन
Next articleसडक़ किनारे गैराज और वाशिंग सेंटर, बेतरतीब पार्किंग ने बढ़ाई मुश्किलें, आने-जाने में दिक्कत, नियम कायदों को ताक पर रख जगह-जगह खुल रहे वाशिंग सेंटर, सडक़ पर बह रहा पानी

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क