विराट कोहली के बाद अब गौतम गंभीर की बारी, खत्म करेंगे 18 साल का इंतजार? – भारत संपर्क

0
विराट कोहली के बाद अब गौतम गंभीर की बारी, खत्म करेंगे 18 साल का इंतजार? – भारत संपर्क

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीरImage Credit source: PTI
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में सिर्फ एक ही नंबर छाया हुआ है. ये है 18. वजह हैं विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और आईपीएल 2025 सीजन. टीम इंडिया में 18 नंबर की जर्सी को हमेशा के लिए अमर करने वाले विराट कोहली और उनकी फ्रेंचाइजी RCB का इंतजार खत्म हो गया. आखिरकार IPL के 18वें सीजन में कोहली और बेंगलुरु ने पहली बार खिताब जीत लिया. इसके बाद अब नजरें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर टिक गई हैं. क्या वो 18 साल से चल रहे दूसरे इंतजार को खत्म कर सकेंगे?
18 साल से जारी टीम इंडिया का इंतजार
9 मार्च को टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद से ही हेड कोच गौतम गंभीर ब्रेक पर थे. गंभीर के छोटे से कार्यकाल में ही टीम इंडिया ने ये यादगार सफलता देख ली है. मगर अभी भी टेस्ट क्रिकेट के मोर्चे पर बड़ी नाकामियां ही मिली हैं. ऐसे में इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार करना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का पहला पड़ाव ही इंग्लैंड का दौरा है, जो टीम इंडिया के लिए सबसे मुश्किल साबित हुआ है.

गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल के सामने इस पड़ाव को पार करना ही सबसे बड़ी चुनौती है. ये ऐसी चुनौती है, जिसके सामने टीम इंडिया पिछले 18 साल में हर बार नाकाम रही है. जहां टीम इंडिया ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती, वहीं इंग्लैंड से वो खाली हाथ ही लौटी है. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. गंभीर उस सीरीज का हिस्सा थे लेकिन इसके बाद सिर्फ नाकामी ही मिली.
2007 के बाद ऐसा रहा रिकॉर्ड
2011 में इंग्लैंड ने भारत को 4-0 से रौंदा था. इसके बाद 2014 में भी टीम इंडिया के हाथों 1-3 से शिकस्त ही आई थी. 2018 में जब लग रहा था कि इस बार सफलता मिलेगी, तब भी इंग्लैंड ने 4-1 से सीरीज जीती थी. हालांकि 2021-22 में टीम इंडिया इतिहास रचने के सबसे करीब थी और सीरीज में 2-1 से आगे थी. मगर तब कोरोना संक्रमण के कारण आखिरी टेस्ट रद्द करना पड़ा था. ये टेस्ट 2022 में खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली थी.
क्या गंभीर-गिल कर पाएंगे RCB जैसा कमाल?
अब एक बार फिर भारतीय टीम इंग्लैंड की जमीन पर उतर रही है. नजरें इस पर ही हैं कि क्या वो 18 साल से चले आ रहे इंतजार को खत्म कर पाएगी या नहीं? हालांकि इस बार उससे उम्मीदें पहले से काफी कम हैं क्योंकि टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज नहीं हैं. एक नया कप्तान है और कुछ नए और कई कम अनुभवी खिलाड़ी हैं. ऐसे में उम्मीदें कम हैं लेकिन उम्मीदें तो IPL 2025 सीजन शुरू होने से पहले RCB से भी ज्यादातर लोगों को नहीं थीं. मगर 18 के संयोग ने इस बार उसे बदल दिया. क्या गंभीर और गिल भी ऐसा कुछ कर पाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क