वर्ल्ड बैंक के बाद अब मूडीज ने भी माना भारत का लोहा, ग्रोथ…- भारत संपर्क

0
वर्ल्ड बैंक के बाद अब मूडीज ने भी माना भारत का लोहा, ग्रोथ…- भारत संपर्क
वर्ल्ड बैंक के बाद अब मूडीज ने भी माना भारत का लोहा, ग्रोथ की रफ्तार रहेगी जारी

इंडियन इकोनॉमी में जारी रहेगी ग्रोथ

चुनाव खत्म हो चुके हैं और भारत में फिर एक बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने कमान संभाल ली है. सरकार का गठन होने के बाद भारत की इकोनॉमी के लिए भी अच्छी खबरें आनी शुरु हो चुकी हैं. वर्ल्ड बैंक ने अभी हाल ही में भारत की ग्रोथ को लेकर कहा था कि भारत की ग्रोथ आगे भी जारी रहेगी. अब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी भारत की ग्रोथ पर भरोसा जताते हुए कहा है कि भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि भारत साल 2024 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा और पिछले साल की घरेलू स्तर पर जारी रफ्तार को बनाए रखेगा.

आगे भी जारी रहेगी ग्रोथ

ये भी पढ़ें

मूडीज का कहना है कि भारत घरेलू स्तर पर जारी रफ्तार को पिछले साल की तरह बरकरार रखते हुए क्षेत्र की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. मूडीज का मानना है कि आम चुनाव के बाद नीतियों में निरंतरता और ढांचागत विकास एवं निजी क्षेत्र के निवेश को प्रोत्साहन आगे भी मिलता रहेगा. जिसकी वजह से भारत की ग्रोथ आगे भी जारी रहेगी. मूडीज ने कहा कि मजबूत कॉरपोरेट लोन पैमाने और आकर्षक मूल्यांकन के कारण भारत और आसियान देशों की अर्थव्यवस्थाओं में मजबूत पोर्टफोलियो प्रवाह की संभावना है. रेटिंग एजेंसी ने पिछले महीने अनुमान लगाया था कि भारत चुनाव के बाद की नीतिगत निरंतरता के दम पर इस साल 6.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा और वर्ष 2025 में इसकी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी. भारत का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वर्ष 2023 में 7.7 प्रतिशत बढ़ा था. 2022 में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रही थी। सरकार की ओर से पूंजीगत व्यय तथा और मजबूत विनिर्माण गतिविधियों की वजह से भारत यह वृद्धि हासिल कर पाया है.

क्यों है मूडीज को भारत पर भरोसा

मूडीज रेटिंग्स ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए दूसरी छमाही के क्रेडिट ग्रोथ पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंडोनेशिया, फिलिपीन और भारत 2024 की पहली छमाही में वृद्धि के मामले में सबसे आगे रहेंगे. ये देश बढ़ते निर्यात, स्थानीय मांग एवं बुनियादी ढांचे पर सरकारी व्यय के दम पर कोविड-पूर्व वृद्धि आंकड़ों से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कैंपस में एक साथ नौ रूपों में प्रकट हुईं मां दुर्गा, जीवंत हुआ महिषासुर…- भारत संपर्क| कालरात्रि पर रतनपुर जाने वाले पदयात्रियों को ध्यान में रखकर…- भारत संपर्क| UP: 10 महीने की बच्ची को पीटने वाली बेरहम मां ने कहा- ‘पति के भाभी से हैं स… – भारत संपर्क| बिहार: एक स्कूल के चार बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत, एकसाथ निकली शवयात्रा…| सावित्री देवी जिंदल की जीत पर रायगढ़ में मना जश्न, जेएसपी परिसर में मनाई गई… – भारत संपर्क न्यूज़ …