Yash की ‘टॉक्सिक’ के बाद करीना कपूर ने ठुकराई प्रभास की ये 500 करोड़ी फिल्म?… – भारत संपर्क

0
Yash की ‘टॉक्सिक’ के बाद करीना कपूर ने ठुकराई प्रभास की ये 500 करोड़ी फिल्म?… – भारत संपर्क
Yash की 'टॉक्सिक' के बाद करीना कपूर ने ठुकराई प्रभास की ये 500 करोड़ी फिल्म? क्या है सच्चाई

प्रभास की फिल्म में होंगी करीना?

प्रभास की इस साल एक फिल्म आई ‘कल्कि 2898 एडी’, जिसने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब अगले साल यानी 2025 अप्रैल में उनकी फिल्म ‘द राजा साब’ आने वाली है, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसके बाद प्रभास के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’, प्रशांत नील की ‘सलार 2’, नाग अश्विन की ‘कल्कि 2’ और ‘फौजी’ शामिल है. ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म में 12 साल बाद सैफ अली खान और करीना कपूर साथ नजर आने वाले थे. पर अब एक बड़ा अपडेट आ गया है.

हाल ही में Cinejosh पर एक खबर छपी. इससे पता लगा कि प्रभास की फिल्म में करीना कपूर खान नजर नहीं आएंगी. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें ‘स्पिरिट’ की टीम की तरफ से अप्रोच ही नहीं किया गया है. ऐसा कुछ वक्त पहले भी हो चुका है, जब उनका नाम यश की फिल्म Toxic से जुड़ा था. लेकिन शूटिंग डेट्स क्लैश होने के चलते वो फिल्म में काम नहीं कर सकीं.

प्रभास की इस फिल्म में नहीं होंगी करीना?

दरअसल करीना कपूर खान साउथ फिल्मों में काम करने पर खुलकर बात कर चुकी हैं. उनका कहना है कि वो साउथ की फिल्में करना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए वैसा रोल होना चाहिए, जिसकी उन्हें तलाश है. हालांकि, ‘स्पिरिट’ के मेकर्स से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म में करीना कपूर खान और सैफ अली खान नेगेटिव रोल में होंगे.

ये भी पढ़ें

लेकिन करीना कपूर के बयान के बाद इस अफवाह पर विराम लग गया है. करीना साउथ फिल्मों की तलाश में हैं, लेकिन रोल को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस पिछले लंबे समय से साउथ की तरफ रुख कर रही हैं. हो सकता है जल्द ही इसमें करीना कपूर खान का नाम भी शामिल हो. करीना कपूर खान कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं. दरअसल ‘द राजा साब’ और ‘फौजी’ के बाद प्रभास इस फिल्म का शूट खत्म करेंगे. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि सैफ अली खान का रोल भी कंफर्म हैं या नहीं. पर ऐसा कहा जा रहा है कि पिक्चर में विलेन बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पशु क्रूरता का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को मना करने पर अमर्यादित…- भारत संपर्क| श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा के साथ दरिंदगी, तीसरी मंजिल पर किया रे… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह से इतना डर गया ऑस्ट्रेलिया? टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में चली य… – भारत संपर्क| QS World University Ranking 2025: आईआईटी बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली, बनी देश…| अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर… – भारत संपर्क न्यूज़ …