अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के निः शुल्क नेत्र शिविर से मिला 49…- भारत संपर्क

0
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के निः शुल्क नेत्र शिविर से मिला 49…- भारत संपर्क

आगामी शिविर जून माह की 9 तारीख रविवार को होगा आयोजित

रायगढ़:- अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा द्वारा संचालित अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में विगत 12 मई रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 49 मरीजों का नेत्र जांच के दौरान लाभ मिला। माह में दो बार आयोजित होने वाले इस शिविर में डॉक्टर. आर. के. अग्रवाल अपनी नियमित सेवाए देते है।

इस शिविर में 13 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया वही 26 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिसका वितरण जून माह में आयोजित होने वाले 9 तारीख के शिविर में वितरित किया जाएगा। इस शिविर में 19 को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया । वही 6 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया।ये मरीज बनोरा,महापल्ली,बेलेरिया, ,डूमरपाली,पंडरीपानी,लोईग, सकरबोगा,बेलेरिया, भोजपल्ली, पतरापाली, बेहरापाली, कृष्णा नगर देहरीडीपा,कतरबोगा,पुसौर, छपोरा,नदीगांव,गुड़गहन, नुवाडीहि(उड़ीसा), विश्वनाथपाली, गिरेलपाली, कुकुडूमकेला ,झारमुडा ,तमनार छूहीपाली केंदुझर,जैजैपुर रायगढ़ से आए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क