तीज लेकर बहन के घर आया था अग्निवीर, जीजा संग कर डाला ऐसा काम….पहुंचा जेल … – भारत संपर्क

0
तीज लेकर बहन के घर आया था अग्निवीर, जीजा संग कर डाला ऐसा काम….पहुंचा जेल … – भारत संपर्क

भोपाल के ज्वेलरी शॉप में लूट का सीसीटीवी फुटेज
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल की पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में 50 लाख की लूट का हैरतंगेज खुलासा किया है. यह वारदात भारतीय सेना के एक अग्निवीर जवान ने अपने जीजा संग मिलकर तमंचा और चाकू की नोक पर अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी अग्निवीर जवान इस समय पठानकोट में पोस्टेड है और फिलहाल छुट्टी लेकर घर आया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का ज्यादातर माल भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक यह वारदात बीते मंगलवार की दोपहर बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस जवान के संबंध में सेना को सूचित करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अग्निवीर जवान की पहचान आकाश राय के रूप में हुई है. जबकि दूसरा आरोपी मोहित सिंह बघेल उसका बहनोई है. इस वारदात का मास्टर माइंड आकाश है और इन दिनों सेना की ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. हथियारों से लैस इन बदमाशों ने हेलमेट पहन कर इस वारदात को अंजाम दिया था.
बीते मंगलवार को दिन दहाड़े की वारदात
बीते मंगलवार को तीज के मौके पर वह अपनी बहन के घर आया और अपने बहनोई के साथ मिलकर दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि आरोपी के संबंध में सेना को सूचित कर दिया गया है. सेना से भी आरोपी के बारे में डिटेल मंगाई गई है. इसके अलावा दूसरे आरोपी की भी हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया कि इस वारदात के रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले का खुलासा करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें

पुलिस ने खंगाले 400 सीसीटीवी कैमरे
दरअसल आरोपियों ने कोई ऐसा सबूत नहीं छोड़ा था, जिससे इन तक पहुंचा सके. हालांकि पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और एक कैमरे की फुटेज में आरोपियों को देखा गया. इसके बाद पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और अब उन्हें अरेस्ट किया है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस मामले में चोरी का माल छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में इन दो आरोपियों के अलावा इनकी मां और बहन को भी आरोपी बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क