10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में निकली अग्निवीर की भर्ती, एमआर म्यूजिशियन के लिए…

0
10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में निकली अग्निवीर की भर्ती, एमआर म्यूजिशियन के लिए…
10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में निकली अग्निवीर की भर्ती, एमआर म्यूजिशियन के लिए करें आवेदन

भारतीय नौसेना

अगर आप भारतीय नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एमआर (म्यूजिशियन) के पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आने वाली 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. इस वैकेंसी के लिए रुष और महिलाएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए दोनों का अविवाहित होना अनिवार्य है.

जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह भारतीय नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई तय की गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह 11 जुलाई तक आवेदन कर दें.नौसेना में एमआर (म्यूजिशियन) पद पर भर्ती होने के बाद सेरेमोनियल परेड और ऑफिशियल कार्यक्रम के दौरान नेवल बैंड में म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना होता है. नेवल बैंड भारतीय नौसेना के सेरिमोरियल परेड और कार्यक्रम के साथ पूरी दुनिया में परफॉर्म करता है.

सिलेक्टेड उम्मीदवार को दी जाएगी ट्रेनिंग

इसमें सिलेक्ट उम्मीदवारों को बाकायदा ट्रेनिंग भी दी जाएगी. सिलेक्टेड उम्मीदवार को आईएनएस चिल्का में 14 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग और उसके बाद आईएनएस कुंजली पर प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है. इस वैकेंसी के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है जिसके मुताबिक नौसेना में एमआर (म्यूजिशियन) पद के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए.

ये भी पढ़ें

वहीं बात करें सैलरी की तो एमआर को सालाना सैलरी वृद्धि के साथ हर महीने 30 हजार रुपए दी जाएगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही विंड इंस्ट्रूमेंट पर हिंदुस्तानी या कर्नाटक क्लासिकल म्यूजिक परफॉर्मेंस का अनुभव होना भी जरूरी है. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

उम्मीदवारों का फिटनेस टेस्ट भी होगा

शैक्षणिक योग्यता के साथ ही उम्मीदवारों का फिटनेस टेस्ट भी होगा. जिसके लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं. इसमें दौड़, उठक-बैठक, पुशअप, बेंट सिटअप के टेस्ट से गुजरना होगा. महिला और पुरुषों के लिए ये मानदंड अलग-अलग है. यानी पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़ना होगा वहीं महिलाओं को इसे 8 मिनट में पूरा करना होगा. इसी तरह पुरुषों को 20 उठक-बैठक, 15 पुशअप और 15 नी बेंट सिटअप करना होगा वहीं महिलाओं को 15 उठक-बैठक, 10 पुशअप और 10 नी बेंट सिटअप करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क