अग्रसेन जयंतीः स्नेहा और मेघा गोयल ग्रुप रहा मैं और मेरी कामवाली बाई प्रतियोगिता का… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
अग्रसेन जयंतीः स्नेहा और मेघा गोयल ग्रुप रहा मैं और मेरी कामवाली बाई प्रतियोगिता का… – भारत संपर्क न्यूज़ …

मिलेट्स से व्यंजन बनाओ में सुमन मित्तल प्रथम तो प्रीति मित्तल ने द्वितीय स्थान बनाया

रायगढ़ 30 सितंबर : जयंती में अग्रोहा भवन में मिनट से व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें सात प्रकार के व्यंजनो से डिश बनानी थी एवं मीठा बनाना था। मिलेट्स से व्यंजन रागी ,ज्वार ,बाजरा ,कोदो , शमक , कुटकी,कॉगनी,शमा आदि खाद्य पदार्थों से व्यंजन बनाना था। मिलेट्स से सात प्रकार के व्यंजन घर से बनाकर लाना था, एक प्रतिभागी को दी टेबल दी गयी व्यंजन के बगल में रेसिपी लिखना था। इसमें टेस्ट और लुक (प्रजेंटेशन) में नम्बर दिया गया। प्रतियोगियों ने कई प्रकार के आइटम बनाएं जिसमें मिलेट्स पोहा,बिरयानी, पिज़्ज़ा,पुलाव, मंचूरियन, केक,रागी छाछ,ज्वार कुलचा,कंगनी के लड्डू शाहिद और भी बहुत प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं। निर्णायकों द्वारा सभी व्यंजनों को चखकर निर्णय लिया। जिसमें सबसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर सुमन मित्तल ने प्रथम, प्रीति मित्तल ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदिति और काव्या अग्रवाल ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में बबलू रतेरिया,सिमा रतेरिया,वैशाली बापोडिया,रेनू पालीवाल,वर्षा अग्रवाल,ललीता अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,रानू मित्तल और मेघा अग्रवाल शामिल थे। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन विनिशा बेरीवाल, रिंकी महामिया, संजना बेरीवाल,रितु रतेरिया, सरिता बट्टीमार और सीमा कैलाश अग्रवाल ने किया।
अग्रोहा भवन में ही रविवार की शाम को एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम मैं और मेरी कामवाली आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में दो प्रतियोगी थे। एक मालकिन बनी थी दूसरी कामवाली इस कार्यक्रम में कामवाली और मालकिन के बीच के रिश्ते को बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया सभी ने पूरे पहनावे के साथ बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। दर्शकों ने इस कार्यक्रम में बहुत आनंद लिया और काफी सराहा भी इसमें प्रथम स्थान स्नेहा गोयल और मेघा गोयल ने प्राप्त किया विजेता अग्रवाल और सुनिधि अग्रवाल दूसरे स्थान पर रही। वही नेहा अग्रवाल एवं गीतिका अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।निर्णायकों में पूजा अग्रवाल,सुषमा बिजानिया,सरिता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल,विनीशा बेरवाल,नेहा अग्रवाल,संगीता अग्रवाल,रेखा अग्रवाल,रीमा तायल और रीना बापोडिया इस कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष अग्रवाल और मीना अग्रवाल ने किया दोनों ही प्रभारी की जुगलबंदी सभी को बहुत पसंद आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लंबा करियर ब्रेक रोजगार में फुलस्टॉप नहीं, महिलाओं को फायदा पहुंचा रहा एयरटेल का…| MP: गैर हिंदुओं की ‘नो एंट्री’, गोमूत्र का बांटा जाए प्रसाद… इंदौर में गर… – भारत संपर्क| अग्रसेन जयंतीः स्नेहा और मेघा गोयल ग्रुप रहा मैं और मेरी कामवाली बाई प्रतियोगिता का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *अच्छी सड़कों से प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज होगी : मुख्यमंत्री श्री…- भारत संपर्क| अग्रसेन जयंतीः कल ऑडिटोरियम में होगा अग्र विधायक सम्मान समारोह का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …