खरीफ सीजन से पहले जांची जा रही मिट्टी की सेहत, कृषि विभाग ने…- भारत संपर्क

0

खरीफ सीजन से पहले जांची जा रही मिट्टी की सेहत, कृषि विभाग ने शुरू की सैंपल एकत्रीकरण की प्रक्रिया

कोरबा। जिले में खरीफ सीजन से पहले किसानों के खेतों के उर्वरता की जांच के लिए आठ हजार सैंपलों के परीक्षण का लक्ष्य है। इसके लिए कृषि विभाग ने सैंपल एकत्रीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जांच के बाद किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जाएगा।
केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत मृदा परीक्षण के लिए अनुविभागीय कार्यालय में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित किया गया है। जिले को इस साल आठ हजार सैंपल जांच का लक्ष्य मिला है। इसे पांच विकासखंड में विभाजित किया गया। प्रत्येक विकासखंड अंतर्गत से 1600 सैंपल लिए जाएंगे। ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारियों ने मिट्टी के सैंपल एकत्र करने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलवा कृषि अनुविभागीय कार्यालय के प्रयोगशाला में मिट्टी के उर्वराशक्ति, पोषक तत्व सहित अन्य उर्वरता की जांच के लिए जरूरी कैमिकल और मशीनों के मरमतीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि मिट्टी का परीक्षण 12 पैरामीटर में होती है। इसमें आर्गेनिक कार्बन, नाइट्रोजन, पोटाश, फास्फोरस, पीएच लवणता, बेरॉन, आयरन सहित अन्य प्रकार की जांच होती है। इससे किसान मृदा और स्त्रोतों के अनुकूल फसल में उपयोग क्षमता के लिए उर्वरता को संतुलित बनाए रखते हैं। इससे फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक पहुंचे अछोटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| वट सावित्री पर हाथों में लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन, मिलेगी खूब तारीफ| IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल