अहमदाबाद: PM मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, CM यादव ने … – भारत संपर्क

0
अहमदाबाद: PM मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, CM यादव ने … – भारत संपर्क

पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले 5 साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जैसी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. प्रधानमंत्री ने कहा है कि विकसित भारत के लिए 2024 के पहले 75 दिनों में ही 11 लाख करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है. उन्होंने कहा कि विकास की इस गति को हम धीमा नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है. उन्होंने कहा कि रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है. पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क अब देश के 250 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है. भारतीय रेलवे विरासत भी और विकास भी के मंत्र को साकार करते हुए क्षेत्रीय संस्कृति और आस्था से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. यह वोकल फार लोकल का भी सशक्त माध्यम है. देश के रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के 1500 से अधिक स्टाल खुल चुके हैं.
85000 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है. आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है.

#WATCH | Gujarat | Prime Minister Narendra Modi flags off 10 new Vande Bharat trains and other train services, from Ahmedabad. pic.twitter.com/3Z0uaFrb4l
— ANI (@ANI) March 12, 2024

रेल बजट को 6 गुना ज्यादा बढ़ाया
हमने 10 वर्षों में औसत रेल बजट को 2014 से पहले की तुलना में 6 गुना ज्यादा बढ़ाया है. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश में नॉर्थ ईस्ट के 6 राज्य ऐसे थे जहां की राजधानी हमारे देश के रेलवे से नहीं जुड़ी थी. आज देश को 85000 करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स मिले हैं.
PM मोदी ने इन 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
पटना-लखनऊ
न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
पुरी-विशाखापत्तनम
लखनऊ-देहरादून
कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
रांची-वाराणसी
खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन)

विकसित भारत का प्रमाण, अत्याधुनिक रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण…
आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा देशभर में ₹85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के शुभारंभ कार्यक्रम में भोपाल स्टेशन से वर्चुअली सम्मिलित होने pic.twitter.com/4oZJBVWpXb
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 12, 2024

सीएम मोहन यादव ने जताया पीएम का आभार
इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में सहभागिता की. उनके साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर मालती राय भी उपस्थित थीं. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भारतीय रेल आधुनिक समय में देश का भाग्य बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद रेलवे की कई पुरानी परंपराओं को बदलकर रेलवे के विकास को गति दी है. मध्यप्रदेश को मिलने वाला रेलवे बजट 2014 से पहले तक करीब 275 करोड़ हुआ करता था, जो अब 15000 करोड़ रूपये हो गया है.
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने खजुराहो से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन और रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन परियोजना के तहत निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर रेल खंड के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना. इस परियोजना से और खजुराहो-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन से विकास की नई संभावनाएं साकार होंगी. करीब 65 करोड़ रूपये की लागत से निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर रेल खण्ड के कार्य से पश्चिमी मध्यप्रदेश में रेल आवागमन और सुगम होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रदेश में करीब 202 इलेक्ट्रानिक इंटर लाकिंग, 57 एक स्टेशन एक उत्पाद के आउट लेट का लोकार्पण, लगभग 66 सोलर प्लांट, 13 लाइन रेल लाईन के दोहरीकरण के साथ ही चार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी राष्ट्र को समर्पित किए हैं. एक रेलवे कोच रेस्टोरेंट, एक लोको शेड, तीन रेल खण्डों के विद्युतीकरण, भोपाल में वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से नए कोचिंग काम्पलेक्स का शिलान्यास भी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…