AI Eye Device: आंखों में नहीं है रौशनी तो दुनिया दिखाएगा एआई! नेत्रहीनों के लिए… – भारत संपर्क

0
AI Eye Device: आंखों में नहीं है रौशनी तो दुनिया दिखाएगा एआई! नेत्रहीनों के लिए… – भारत संपर्क
AI Eye Device: आंखों में नहीं है रौशनी तो दुनिया दिखाएगा एआई! नेत्रहीनों के लिए बना वरदान

नेशनल यूनिवर्सटी ऑफ सिंगापुर (NUS) ने आंखों के लिए बनाया AI डिवाइस.Image Credit source: NSU

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मौजूदा समय की सबसे हॉट टेक्नोलॉजी है. दुनिया के अलग-अलग सेक्टर में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ लोग इसे खतरे के रूप में देखते हैं तो कहीं इससे लोगों का जीवन बेहतर हो रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ब्लाइंड और आंखों की कम रौशनी वाले लोगों की जिंदगी में सवेरा आ रहा है. नेशनल यूनिवर्सटी ऑफ सिंगापुर ने एक AI डिवाइस डेवलप किया है. इसका नाम AiSee है, इससे चीजों को पहचानने में मदद मिलती है.

अगर कोई नेत्रहीन व्यक्ति कुछ सामान लेता है तो AISee उस व्यक्ति को सामान की पूरी जानकारी बता देता है. एआई के जरिए विजुअल रिकॉग्निशन जैसी चीजों में सुधार हुआ है. यह टेक्नोलॉजी चीजों को पहचानने में मददगार साबित हो सकती है. अगर किसी चीज से कुछ खतरा है तो ब्लाइंड पर्सन को पता चल जाएगा.

AISee से बनेगी लाइफ आसान

AISee एक हेडफोन की तरह है. इसे पहनकर आंखों की कम रौशनी से परेशान लोगों की दिक्कतें काफी हद तक खत्म हो जाएगी. AISee में एक माइक्रो-कैमरा लगा है. ये यूजर के सामने के नजारे को परखता है. इसका सॉफ्टवेयर टेक्स्ट, लोगो और लेबल आदि को पहचान सकता है. AISee क्लाउड बेस्ड AI एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करके चीजों को एनालाइज करता है.

ये भी पढ़ें

चीजों को पहचानने में मदद

मान लीजिए कोई ब्लाइंड पर्सन कुछ सामान खरीदने के लिए ग्रॉसरी शॉप गया. जब वो कोई सामान हाथ में लेगा तो AISee इसका फोटो खींचेगा और प्रोसेसिंग करेगा. AISee हेडफोन के जरिए सामान देखता है और उसके बारे में जानकारी देता है. इससे सही सामान खरीदने में मदद मिलेगी.

AISee से करें बातें

AISee को पहनने के बाद यूजर इससे सामान के बारे में कई सवाल पूछ सकता है. इसमें टेक्स्ट-टू-स्पीच और स्पीच-टू-टेक्स्ट रिकॉग्ननिशन फीचर हैं, जो पूछताछ करना आसान बनाते हैं. इस डिवाइस को बड़े लैंग्वेज मॉडल के जरिए बनाया गया है. AISee प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए बीपी डी सल्वा होल्डिंग्स कंपनी ने 1.50 लाख सिंगापुर डॉलर यानी करीब 92.56 लाख रुपये दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क