AI Tool: एआई की भविष्यवाणी से खुलेगी पोल, बताएगा कब नौकरी छोड़ेंगे आप? | AI… – भारत संपर्क

0
AI Tool: एआई की भविष्यवाणी से खुलेगी पोल, बताएगा कब नौकरी छोड़ेंगे आप? | AI… – भारत संपर्क
AI Tool: एआई की भविष्यवाणी से खुलेगी पोल, बताएगा कब नौकरी छोड़ेंगे आप?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूलImage Credit source: Freepik

जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आया है तभी से AI से जुड़ी कुछ न कुछ नई बातें सामने आती ही रहती हैं. कभी सुनने और पढ़ने को मिलता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उर्फ एआई लोगों की नौकरी को खाने वाला है तो अब इस बात का पता चला है कि AI भविष्यवाणी भी करेगा. चौंक गए न कि एआई आखिर कैसे भविष्यवाणी कर सकता है?

चौंकाने वाली बात तो है लेकिन हाल ही में कुछ जापानी रिसचरों ने मिलकर एक ऐसा AI Tool तैयार किया है जो वाकई काफी कमाल है. ये एआई टूल इस बात का पहले ही पता लगाने में सक्षम है कि आखिर कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी कब नौकरी छोड़ने वाला है.

AI Tool: किसने तैयार किया ये एडवांस एआई टूल

ये भी पढ़ें

आप लोगों के भी ज़ेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतने एडवांस टूल को किसने तैयार किया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो सिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नारूहिको शिरातोरी (Naruhiko Shiratori) ने इस एआई टूल को तैयार करने के लिए एक स्टार्ट-अप के साथ हाथ मिलाया था.

AI Tool Works: कैसे काम करता है ये एआई टूल?

यह एआई टूल कई चीजों का आंकलन करता है जैसे कि कर्मचारियों के छुट्टियां लेने के पैटर्न, कर्मचारियों की उपस्थिति और कंपनी छोड़ चुके कर्मचारियों के डेटा का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एआई टूल को कई कंपनियों के साथ मिलकर टेस्ट किया जा रहा है.

अगर ये एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल पहले ही मैनेजर्स को इस बात की जानकारी दे देगा कि आखिर टीम में से कौन सा व्यक्ति नौकरी छोड़ने का सोच रहा है? तो हो सकता है कि कंपनी से नौकरी छोड़ने वालो की संख्या में कमी देखने को मिले.

अगर पहले ही इस बात का पता चल गया तो मैनेजर्स अपनी टीम में जॉब छोड़ने का सोचने वाले कर्मचारी से बात कर टीम मेंबर को ऐसा करने से रोक पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क