Air Conditioner under 30000: तीस हजार से कम में AC की हवा का मजा, यहां मिल रहा… – भारत संपर्क

0
Air Conditioner under 30000: तीस हजार से कम में AC की हवा का मजा, यहां मिल रहा… – भारत संपर्क

इन दिनों गर्मी सभी के लिए परेशानी खड़ी कर रही है. हर किसी के लिए गर्मी बर्दाश्त के बाहर हो रही है ऐसे में कई लोग अपने घर में एसी लगवाने का सोच रहे हैं. लेकिन एसी की ज्यादा कीमत इस फैसले में अर्चन बन जाती है. पर आप टेंशन मत लीजिए यहां हम आपको कुछ एसी के बारे में बताएंगे जो 30 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं. इन्हें आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

LG 1.5 टन एसी मिल रहा सस्ता

स्प्लिट इन्वर्टर एसी आपको काफी कम दाम में मिल रहा है. वैसे इस एसी की ओरिजनल कीमत 55,990 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी ऑफर कर रहा है. अगर आप चाहें तो पूरी पेमेंट एक साथ करने के बजाय ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Whirlpool Convertible 4-in-1

कन्वर्टेबल एसी को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. एलजी के एसी की तरह इस एसी की ओरिजनल कीमत भी 55,900 रुपये है लेकिन आप इसे फ्लिपकार्ट से 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Blue Star 0.8 Ton

ब्लू स्टार का 0.8 टन का एसी जो कि 3 स्टार एसी है आपको डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस एसी को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से चीप प्राइज में खरीद सकते हैं. इससे आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और आपको एसी की ठंडी हवा का मजा भी मिल सकेगा. ये एसी आपको 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 27,989 रुपये में मिल रहा है.

Lloyd 0.8 Ton एसी पर डिस्काउंट

वैसे इस एसी की ओरिजनल कीमत 47,990 रुपये हैलेकिन आप इसे 44 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस एसी को भी आप नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं.

ऊपर बताए गए एसी के अलावा और भी कंपनियों के एसी पर डिस्काउंट का बेनिफिट मिल रहा है. अगर आप चाहें तो ऑनलाइन अमेजन-फ्लिपकार्ट से कम कीमत में एसी खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क| Raigarh News: 1 जुलाई से लागू होने वाले नये संहिताओं के अनुरूप…- भारत संपर्क| *Breking jashpur:-नाबालिक बालिका से जबरन दुष्कर्म मामले में होटल संचालक…- भारत संपर्क| हम कृपा पर नहीं जीते… शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के किस सांसद पर भड़के पप्पू…