समर वैकेशन पर हवाई यात्रियों को झटका, एयर फेयर में होगा 25…- भारत संपर्क

0
समर वैकेशन पर हवाई यात्रियों को झटका, एयर फेयर में होगा 25…- भारत संपर्क
समर वैकेशन पर हवाई यात्रियों को झटका, एयर फेयर में होगा 25 फीसदी तक का इजाफा!

गर्मियों में इस बार एयर फेयर में 20 से 25 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है.

इस समर वैकेशन पर हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगने जा रहा है. एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों की मानें तो विस्तारा की फ्लाइट्स कैंसल होने और हवाई यात्रा की स्ट्रांग डिमांड की वजह से एयर फेयर में 20 से 25 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. यह इजाफा ऐसे समय में देखने को मिल रहा है जब गर्मी अपने पीक पर है और एयरलाइन इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार कैपेसिटी बढ़ाने की चुनौतियों से परेशान है. यहां तक ​​कि डॉमेस्टिक रूट्स पर बड़े विमानों का यूज भी किया जा रहा है.

इस वजह से बढ़ा किराया

पायलटों की समस्याओं का सामना करते हुए, विस्तारा ने प्रतिदिन 25-30 उड़ानों या अपनी कुल क्षमता का 10 फीसदी की कटौती की है. यह मामला ऐसे समय पर देखने को मिला है जब देश की एविएशन इंडस्ट्री पहले से ही गो फर्स्ट के दिवालियापन और अधिक के ग्राउंडिंग के कारण कम संख्या में विमानों के साथ काम कर रहा है. इंडिगो ने इंजन संबंधी दिक्कतों के चलते 70 विमान खरीदे हैं.

ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के एक एनालिसिस के अनुसार 1-7 मार्च की अवधि की तुलना में 1-7 अप्रैल की अवधि के दौरान कुछ मार्गों पर स्पॉट फेयर में 39 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है. इसी दौरान, दिल्ली-बेंगलुरु उड़ानों का एकतरफ़ा किराया 39 फीसदी बढ़ चुका है. जबकि दिल्ली-श्रीनगर उड़ानों का फेयर 30 फीसदी चढ़ चुका है. दिल्ली-मुंबई के बीच का किराया 12 फीसदी तो मुंबई—दिल्ली के बीच का किराया 8 फीसदी तक बढ़ा है.

ये भी पढ़ें

कितना हुआ इजाफा

ट्रैवल पोर्टल यात्रा ऑनलाइन में एयर और होटल बिजनेस के सीनियर वीपी भरत मलिक ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा समर वैकेशन शेड्यूल में डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों रूट्स को शामिल करते हुए अनुमानित औसत हवाई किराया 20-25 फीसदी के बीच बढ़ने का अनुमान है. मलिक ने कहा विस्तारा के उड़ानें 10 फीसदी कम करने के फैसले ने मेन डॉमेस्टिक रूट्स पर टिकट की कीमतों को प्रभावित किया है.

हमने किराए में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है, दिल्ली-गोवा, दिल्ली कोच्चि, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-श्रीनगर जैसे मेन रूट्स पर कीमतें लगभग 20-25 फीसदी तक बढ़ गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हाई एयर फेयर का एक प्रमुख कारण विस्तारा द्वारा उड़ान संचालन में कमी है और फ्यूल की बढ़ती कॉस्ट के साथ-साथ समर वैकेशन ट्रैवल की बढ़ती मांग ने भी इस इजाफे में अपना योगदान दिया है.

इक्सिगो ने कहा कि गर्मियों के पीक ट्रैवल सीजन से पहले बढ़ती मांग और कुछ उड़ानें रद्द होने के कारण कुछ मार्गों पर स्पॉट फेयर में 20-25 फीसदी की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि यह लास्ट टाइम में फ्लाइट कैंसल होने के कारण हुई टेंप्रेरेरी डिस्टर्बेंस हैं. फ्लाइट शेड्यूल नॉर्मल होते ही फेयर कुछ हफ्तों में स्टेबलाइज हो जाना चाहिए. भरत मलिक के अनुसार, लद्दाख, मनाली और गोवा जैसे लोकप्रिय डॉमेस्टिक डेस्टीनेशंस के लिए उड़ानों की कीमतों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.

कैसा एयरलाइन का प्लान

विस्तारा के पास 70 विमानों का बेड़ा है जिसमें A320 फैमिली के 63 विमान और 7 वाइड-बॉडी बोइंग 787 शामिल हैं. इसके अलावा, कैरियर ने उड़ानों को संयोजित करने या अधिक ग्राहकों को समायोजित करने के लिए चुनिंदा डॉमेस्टिक रूट्स बी787-9 ड्रीमलाइनर और ए321 नियो जैसे बड़े विमान तैनात किए हैं.

मौजूदा समर शेड्यूलशेड्यूल में, विस्तारा 2,324 पर 25.22 फीसदी अधिक वीकली फ्लाइट्स संचालित करेगा. भारतीय एयरलाइंस 31 मार्च से शुरू होने वाली समर शेड्यूल के दौरान कुल 24,275 वीकली डॉमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेट करेंगी, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में लगभग 6 फीसदी अधिक है.

विमानन नियामक डीजीसीए के अनुसार, 30 मार्च को समाप्त विंटर प्रोग्राम में शेड्यूल्ड कैरियर्स द्वारा ऑपरेटिड की जा रही 23,732 उड़ानों की तुलना में वीकली डिर्पाचर की संख्या सिर्फ 2.30 फीसदी अधिक है. इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा अधिक उड़ानें ऑपरेट करेंगे जबकि स्पाइसजेट 31 मार्च से 26 अक्टूबर तक चलने वाले 2024 समर प्रोग्राम के दौरान डिपार्चर कम करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क