बिलासपुर से अम्बिकापुर के लिए शुरू हुई हवाई सेवा,…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर से अम्बिकापुर के लिए शुरू हुई हवाई सेवा,…- भारत संपर्क

बिलासपुर, मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से आज शुभारंभ किया। श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। रायपुर -अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ हमारे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार का प्रतीक है। विमान के बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट पहुंचने पर समारोह आयोजित कर यात्रियों का अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो परिवर्तन आयो है, उसका यह एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सवारी करेगा और आज यह सपना साकार हो रहा है।

सरगुजा और बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी से न केवल नागरिकों की सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इन क्षेत्रोें में टूरिज्म एवं आर्थिक गतिविधियां में भी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नया साल आने वाला है, और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस नयी विमान सेवा का लाभ उठाएं और सरगुजा की प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद उठाएं। फ्लाई बिग चार्टर कम्पनी 19 सीटर विमानों के माध्यम से इन शहरों के लिए सेवाएं देंगी। बिलासादेवी एयर पोर्ट पहुंचने पर विमान का वाटर केनन से स्वागत किया गया। यात्रियों का भी पुष्पगुच्च भेंटकर अभिनंदन किया गया। अम्बिकापुर के लिए 17 लोगों ने टिकट कटाए। प्रथम दिन 1298 की बेस प्राईज पर टिकट बुक किए गये। गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को दोपहर 12 बजे विमान बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट से अम्बिकापुर के लिए टेक ऑफ करेगी।

एयरपोर्ट में आयोजित संक्षिप्त समारोह में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ,श्री रामदेव कुमार, डायरेक्टर एन वीरेन सिंह उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विमान को यात्रा के लिए हरी झण्डी दिखाई। आने-जाने वाले यात्रियों का बुके भेंटकर स्वागत भी किया।


Post Views: 6


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क